जबलपुर के प्रसिद्ध राजुल बिल्डर के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाही की है। भोपाल से आई इनकम टैक्स की टीम ने एक रणनीति के तहत पूरा प्लान बनाया और नर्मदा परिक्रमावासी बनकर राजुल बिल्डर के कार्यलय पहुंचे। किसी की ये समझ मे नही आया कि नर्मदा परिक्रमावासीयों की गाड़ी राजुल बिल्डर के आफिस मे क्यो पहुंची है। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी और रिटर्न मे मिल रही गड़बड़ी के चलते यह पूरी कार्रवाही की गई है। उपयुक्त विषयानुसार लेख है की रानी दुर्गावती विश्विद्यालय के एलएलबी पाठ्यक्रम अधिनियम में 2013 के बाद से एलएलबी में पुनर्मूल्यांकन एवं सुपर एटीकेटी को बंद कर दिया गया जिससे आज हजारों छात्र छात्रों को नुकसान हो रहा है परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों को ये अधिकार से वंचित कर दिया गया है कि वह अपनी कॉपी को पुनर्मूल्यांकन करवा सके सिर्फ रिटोटेलिंग का प्रावधान है सोचने की बात है की जब रिटोटेलिंग में गलती हो सकती है तो फिर कॉपी चेक में क्यों नहीं और लगातार रिटोटेलिंग में परीक्षा परिणाम में बदलाव हो रहे है जबलपुर पुलिस द्वारा कुछ कबाड़ियों पर की गई कार्यवाही के बाद से क्षेत्र में हड़कंप की स्तिथि बन गई है। ओमती पुलिस की दो टीमों द्वारा गुरंदी क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर की गई कार्यवाही के दौरान नदीम कबाड़ी नामक व्यक्ति के स्थान से बिना दस्तावेज का इंजन मिला है। बिना दस्तावेज के इंजन मिलने के बाद से नदीम कबाड़ी और पुलिस के बीच नोकझोक चलती रही। पुलिस कबाड़ी से कहती रही की वाहन के इंजन का दस्तावेज आप दिखा दो वरना हमें कार्यवाही करनी पड़ेगी। पुलिस ने उन्ही आरोपियों की जानकारी के आधार पर गुरंदी के कबाड़ियों पर कारवाही की है। पुलिस को उम्मीद है इस कार्यवाही से कई और महत्वपूर्ण खुलासे हो सकेंगे। भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 27 सितम्बर को जबलपुर आ रही है। महामहिम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। राष्ट्रपति मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की आधारशिला का शिलान्यास करने आ रही है। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुरे शहर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। महामहिम के आगमन को लेकर सोमवार की रात को राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था में लगे राजपत्रित अधिकारियों की बैठक बुलाई गई।बैठक में सुरक्षा व्यवस्था में सबंध में विस्तार से चर्चा की गई।