30 सितंबर को भारतीय वायु सेना अपनी 91 वर्षगांठ मनाने जा रही है । वर्षगांठ के अवसर पर राजधानी भोपाल में वायु सेवा द्वारा एयर शो किया जाएगा । 30 सितंबर को आयोजित होने वाले इस शो को लेकर एयर मार्शल एके भारती ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि इस एयर शो में करीब 70 एयरक्राफ्ट भाग लेंगे। जिसमें पुरुष पायलट के साथ महिला पायलट भी शो में शामिल रहेंगी । कार्यक्रम 30 सितंबर को बड़े तालाब आयोजित होगा जहां मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य अतिथि होंगे । एयर मार्शल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी एयरक्राफ्ट आगरा भोपाल और ग्वालियर एयरवेस से उड़ान भरेंगे । इनमें तेजस जैगुआर चिनूक सूर्य किरण सहित अलग-अलग तरह के कई एयरक्राफ्ट शामिल है इतना ही नहीं 28 सितंबर को तेजस का विमान मॉडल एयरफोर्स द्वारा मध्य प्रदेश को गिफ्ट किया जाएगा । जो विधानसभा में स्थापित होगा ।