क्षेत्रीय
मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में कई प्रस्ताव चर्चा के लिए आए । जिन्हें शिवराज कैबिनेट ने चर्चा के बाद हरी झंडी दी । शिवराज कैबिनेट की इस बैठक में मध्य प्रदेश के हर घर में नल के जरिए जल देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है । इस फैसले के अनुसार शेष बचे हुए घरों में भी नल जल योजना के तहत जल उपलब्ध कराया जाएगा । इसके अलावा कैबिनेट ने संबल खिलाड़ी योजना भी शुरू की है । कैबिनेट के फैसलों की संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने विस्तार से जानकारी दी ।