प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे के कुछ घंटे बाद ही भाजपा की दूसरी लिस्ट भी जारी हो गई । इस लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी ने कई कई बड़े नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा है । इनमें कुछ बड़े नाम केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश चुनाव अभियान समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर का है जिन्हें भाजपा ने दिमनी विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया है। उनके साथ राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर की विधानसभा क्रमांक 1 से अपना प्रत्याशी बनाया है । केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को नरसिंहपुर से सांसद रीति पाठक राव उदय प्रताप सिंह जैसे कई बड़े नाम शामिल है भारतीय जनता पार्टी की दूसरी लिस्ट पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर जमकर निशाना साधा । के के मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि भाजपा ने बड़ी-बड़ी तोपों को तमंचा बना दिया है और उन्हें इस बात की जानकारी है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने वाली है और परिवर्तन की लहर है ।