इन दोनों राजधानी भोपाल में वायु सेवा के फाइटर जेट उड़ते दिखाई दे रहे हैं । इन फाइटर जेट को वाहन चालक अपने वाहनों को रोक कर देखते दिखाई दिए । लगातार आसमान में उड़ रहे फाइटर प्लेन की गर्जना से राजधानी भोपाल और उसके आसपास के इलाके गूंज उठे । वायु सेना के यह लड़ाकू विमान कभी भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर करतब दिखाते नजर आते तो कभी पल में ही आसमान में ओझल हो जाते । सेना के इन लड़ाकू विमान को देखकर सड़कों पर खड़े लोग रोमांचित हो रहे हैं । दरअसल वायु सेवा के यह लड़ाकू विमान 30 सितंबर को भोपाल के बड़े तालाब पर एयर शो करेंगे । वायु सेना के इस एयर शो के पहले सभी लड़ाकू विमान झीलों की नगरी भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर रिहर्सल कर रहे हैं । 30 सितंबर को वायु से अपनी 91 वीं वर्षगांठ मनाने जा रही है ।