Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Sep-2023

1. छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू होंगे भाजपा के प्रत्याशी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा में उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। इस सूची में छिंदवाड़ा विधानसभा चुनाव का उम्मीदवार भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू को बनाया गया है जबकि परासिया से ज्योति डेहरिया जुन्नारदेव से नत्थनशाह को टिकट दी गई है। गौरतलब है कि पहली सूची में सौंसर से नाना भाऊ मोहोड़ और पांढुर्णा से प्रकाश उईके को उम्मीदवार पहले ही बनाया जा चुका है। 2. कथा आयोजक को टिकिट देने की बात से गर्मायी सियासत चौरई में रामकथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कथा का वाचन जगतगुरु रामभद्राचार्य द्वारा किया जा रहा है। भक्ति भाव से भरे पंडाल में रामभद्राचार्य द्वारा कथा के आयोजक अजय रामदास को भाजपा से टिकिट देने की बात कही गयी। जिसके बाद से चौरई क्षेत्र में मामला गर्मा गया है। वहीं लोगों का कथा के आयोजन को लेकर अंदेशा सच साबित होते नज़र आ रहा है। 3. वेदी शिलान्यास आमंत्रण पत्रिका का किया विमोचन गोल गंज स्थित श्री आदिनाथ जिनालय में भादो सुदी ग्यारस मनाया गया एवं उत्तम तप धर्म की आराधना कर जिनशासन की मंगल प्रार्थना की। वहीं दिगम्बर जैन ट्रस्ट हस्तिनापुर द्वारा तीर्थधाम चिदायतान का भव्य एवं मनोहारी निर्माण किया जा रहा है। जिसका वेदी शिलान्यास चिदोत्सव आगामी 15 एवं 16 नवम्बर को रखा गया है जिसकी आमंत्रण पत्रिका का विमोचन छिंदवाड़ा के वीतराग भवन में किया गया जिसमे पं. अशोक कुमार लुहाड़िया ने चिदायतन ट्रस्ट की ओर से छिंदवाड़ा की सकल जैन समाज सहित मंडल एवं जैन युवा फेडरेशन छिंदवाड़ा को मंगल महोत्सव में आमंत्रित किया। 4. जिला बनाओ अभियान समिति ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन जिला बनाओ अभियान समिति द्वारा आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि दो हजार से अधिक आपत्तियां मध्यप्रदेश शासन के समक्ष प्रस्तुत की गयी है लेकिन हड़बड़ी में शासन द्वारा पांढुर्ना को जिला बनाने का निर्णय लिया जा रहा है। जिसको लेकर समिति के सदस्यों ने आक्रोश जताया। 5. विश्व सहायता समूह आजीविका मिशन का हुआ शुभारंभ कलेक्ट्रेट के सामने मैदान में आयोजित विश्व सहायता समूह आजीविका मिशन द्वारा किए गए स्वयं के उत्पाद का तीन दिवसीय स्टॉल का आज केलक्टर मनोज पुष्प द्वारा शुभारंभ किया गया। 6. आई जी ने किया चैक पोष्ट का निरीक्षण आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जबलपुर रेंज के आईजी उमेश जोगा ने शहर की बॉर्डर पर इतवार को चैक पोस्ट की चेकिंग की एवं पोस्ट पर तैनात जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 7. सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की योजनाओं की समीक्षा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के कलेक्टरों लाड़ली बहनों और उज्ज्वला योजना की बहनों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने जारी पंजीयन कार्य की प्रगति की जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर मनोज पुष्प एडीएम के सी बोपचे जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल सहित अन्य सबंधित अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हुए। 8. केलक्टर मनोज पुष्प ने की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई जिसमें लंबित समय सीमा प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करने एवं सीएम हेल्पलाइन शिकायतो में निराकरण और विधानसभा निर्वाचन की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 9.पूजा पंडालों में सजायी गयी हैं मनमोहक झाकियां गणेश उत्सव के चलते शहर में जगह जगह गणेश प्रतिमाएं विराजमान हैं शाम होते है पंडालों में जय घोष के नारे लगने लगते हैं और माहौल भक्तिपूर्ण हो जाता है। शिव मंदिर सेवा समिति हाउसिंग बोर्ड कालोनी मां शारदा गणेश उत्सव समिति श्रीवास्तव कालोनी इंदिरा नगर सम्राट इंदिरा नगर नाग गणेश उत्सव समिति गणेश कॉलोनी विघ्नहर्ता सेवा समिति वार्ड नं 12 श्री संकट मोचन मंदिर नरसिंहपुर नाका श्री सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति नाका के दादा आदि स्थानों में पूजा पंडाल बनाए गए हैं। 10 . बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश नवेगांव थाना अंतर्गत पुलिस ने वाहन चोरों का पर्दाफाश करते हुए अपराधियों को पकड़ा जिसमें पांच लाख की छः मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में छः अपराधियों को पकड़ा गया जिनसे अन्य वाहनों को भी पूछताछ जारी है। पकड़ाए गए अपराधियों में महेश यदुवंशी उम्र 23 वर्ष राकेश यदुवंशी उम्र 26 वर्ष धर्मेंद्र यदुवंशी 19 वर्ष पंकज यदुवंशी 20 वर्ष सुनील यदुवंशी 22 वर्ष मनोज यदुवंशी 23 वर्ष शामिल है वहीं दो फ़रार अपराधियो की तलाश जारी है।