MP में बेकाबू हुआ गुर्जर समाज कलेक्टर एसपी की गाड़ियां फोड़ी ग्वालियर में गुर्जर समाज के लोगों ने जमकर उपद्रव मचाया। लोगो ने पहले फूलबाग पर चक्का जाम किया। फिर जमकर पत्थरबाजी की। कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर एसपी नगर निगम कमिश्नर एसडीएम समेत 50 से ज्यादा पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की गाड़ियां भी फोड़ दीं। कलेक्ट्रेट में घुसने पर जो सामने आया उसे पीटा। पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोली छोड़े। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। यहां हालात तनावपूर्ण हैं। दरअसल सोमवार को फूलबाग मैदान पर गुर्जर पंचायत के बैनर तले गुर्जर महाकुंभ का आयोजन किया गया था। इसमें अंचल के सभी जिले सहित अन्य प्रदेशों से गुर्जर समाज के लोग आए थे। इसमें पांच प्रमुख मांगों को रखा गया था। सबसे बड़ी मांग गुर्जर सम्राट मिहिर भोज को लेकर है। असल में ग्वालियर में पिछले दो साल से चिरवाई नाका पर लगी सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को विवाद के चलते टीन शेड से कवर कर दिया गया था। ये कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन और पुलिस ने की थी। इसी को लेकर गुर्जर समुदाय में आक्रोश है। वह लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।