देवरी के महाराजपुर में पकड़ा गया करीब 9 फिट लंबा मगरमच्छ वन विभाग की टीम तीन दिन से कर रही थी रेस्क्यू कड़ी मस्कत के बाद वन विभाग ने मगरमच्छ को पकड़ने में की सफलता हासिलहम आपको बता दें कि ग्राम पंचायत महाराजपुर के वार्ड नंबर 18 में बालाजी मंदिर के पास पनारी रोड पर स्थित प्रदीप सेन के कुएं में मगरमच्छ देखा गया था जिसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई थी ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिनों से कुएं में मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा लगातर प्रयास किया जा रहे थे लेकिन आज रविवार को सुबह करीब 11:30 बजे वनविभाग की टीम में शामिल करीब पांच लोगो की टीम ने लकड़ी की सीढ़ियां बनाकर कुएं में डाली और रस्सी के फंदे को कुएं में डालकर ग्रामीणों की मदद से सफलता हासिल करते हुए कड़ी मसक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू कर पकड़ा है।जिसकी लंबाई करीब 9 फिट बताई जा रही है।