हिन्दू समाज द्वारा डोल ग्यारस पर भगवान की शोभा यात्रा निकाली महाराजपुर ईएमएस।। देवरी ब्लाक के ग्राम महाराजपुर में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी डोल ग्यारस को भगवान का विमान ग्राम की पंचायती मंदिर से उठकर ग्राम के समस्त नगर में भ्रमण करते हुए लोगों ने हर्ष उल्लास के साथ गली-गली में भगवान की पूजा अर्चना की गई तथा ग्राम के सभी लोगों ने भगवान के विमान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा गाजो बाजों के साथ बांके बिहारी जी का विमान समस्त नगर की गलियों में निकाला जिसमें साथ में कीर्तन मंडल और समस्त ग्राम के लोगों ने हिस्सा लिया नगर के भ्रमण के बाद मां खेरापति मड़िया पर विमान को रोका गया यहां पर भगवान को उतार कर रात्रि विश्राम एवं पूजा अर्चना हुई । इसके बाद यहां से भगवान को अपने स्थान पंचायती मंदिर को विराजमान होगा।