सोमवार को राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया गया राजधानी के जंबूरी मैदान में आयोजित हुए इस कार्यकर्ता महाकुंभ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा एक बार फिर दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी । इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि लोकसभा में पिछली बार भाजपा ने प्रदेश में 28 सीटें जीती थीं । लेकिन इस बार पूरी 29 सीटें बीजेपी जीतेगी । सीएम शिवराज ने अपने उद्बोधन की शुरुआत में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा ले गए महिला आरक्षण बिल चंद्रयान की सफलता g20 के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया । इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सरकार की उपलब्धियां को गिनाया और तत्कालीन कमलनाथ सरकार के द्वारा बंद की गई योजनाओं को लेकर उन पर जमकर हमला बोला ।