सोमवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंचे । भोपाल के जंबूरी मैदान पहुंचकर उन्होंने चुनावी शंखनाद किया । 25 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती थी । उनकी जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जंबूरी मैदान में कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन रखा गया । इस कार्यकर्ता महाकुंभ को प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उत्साह उमंग का यह महा संकल्प बहुत कुछ कहता है इससे कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरी है । हर कार्यकर्ता का हौसला बुलंद है । मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को नमन करते हुए कहा की जनसंख्या से लेकर आज तक एमपी के लोगों ने भाजपा को भरपूर प्यार दिया है । इतना ही नहीं एमपी के अनेक नेताओं ने हमें यहां तक पहुंचा है ।