कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज एक दिवसीय छत्तीसगढ दौरे पर रहेंगे। जहां बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सकरी में आयोजित ‘आवास न्यास सम्मेलन’ में स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा सरगुजा और बस्तर संभाग में 2594 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इनमें 416 शिक्षकों और 2178 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इन शिक्षकों की नियुक्ति से निश्चित ही शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। इसके साथ ही सभी युवाओं का भविष्य भी उज्जवल होगा। राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि ग्रामीण आवास न्याय योजना का शुभारंभ राहुल गांधी करेंगे। योजना से प्रदेश के पात्र गरीबों आवास मिलेगा। राहुल गांधी आ रहे है तो कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा।