Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Sep-2023

सांसद नकुलनाथ ने परासिया विधानसभा का किया दौरा चार दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे सांसद नकुलनाथ ने आज परासिया विधानसभा के क्षेत्र पगारा एवं कोहका के ग्राम पंचायत धमनिया मे सांसद नकुलनाथ पहुंचे। इस दौरान परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीकधमनिया ग्राम पंचायत सरपंच कुशना मर्सकोले जनपद सदस्य राजकुमारी इवनाती सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। सांसद नकुलनाथ ने स्थानीय लोगो के साथ जनसंवाद किया एवं समस्याओं को सुन निराकरण करने की बात कही। मृतक किसान के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएंगे नकुलनाथ सौंसर विधानसभा के ग्राम निमनी में गत दिवस एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर लिया था। जिसके परिवार से मिलने सांसद नकुलनाथ मृतक किसान के घर पहुंचे और मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। किसान की पत्नी ने सांसद से सूदखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सीबीआइ से जांच करने की मांग की। सांसद नकुल नाथ ने एसपी विनायक वर्मा से चर्चा कर सीबीआइ जांच करने के लिए कहा एवं दोनों बच्‍चों के शिक्षा का पूरा खर्च उठाने सहित अन्य मदद के लिए भी किसान के परिवार को आश्वस्त किया। सफाईकर्मियों की 18 सूत्रीय मांगों को लेकर कामबंद हड़ताल जारी प्रदेशस्तर पर आज 18 सूत्री मांगों को लेकर नगर पालिका निगम के सफाई कर्मचारीयो द्वारा काम बंद हड़ताल शुरू हुई।सफाई कर्मचारीयो का कहना है कि 31 जुलाई तक 18 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के माध्यम से समझौता हुआ था कि 15 दिन में मांगे पूरी की जाएगी परंतु प्रशासन द्वारा आज तक मांगे पूरी नही की गयी जिसको लेकर सफ़ाई कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू की है। जल सत्याग्रह आंदोलन में पहुँचे हज़ारों किसान चौरई विधानसभा क्षेत्र एवं तहसील चौरई की ग्राम पंचायत केवलारी में पेंच बांध प्रभावित किसान संगठन के द्वारा जल सत्याग्रह आंदोलन किया गया। जहां हज़ारों की संख्या में किसान सहित महिलाएं भी अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ पहुँची। किसानों द्वारा 11 सितंबर को अनुविभागीय अधिकारी चौरई एवं जिला कलेक्टर छिंदवाड़ा में विशाल रैली निकाली गई थी और ज्ञापन भी दिया गया था। शासन प्रशासन ने एक सप्ताह का समय देकर सभी किसानों को वापस भेज दिया था।लेकिन एक सप्ताह से ज्यादा बीतने के बाद भी सरकार किसानों के बारे में कोई निर्णय नही ले पाई।इसलिए पेंच बांध प्रभावित किसान संगठन के द्वारा ग्राम केवलारी में किसानों का जल सत्याग्रह आंदोलन रखा गया था। सांसद नकुलनाथ ने किये परतला के महाराजा के दर्शन सांसद नकुल नाथ ने शहर के विभिन्न गणेश पूजा पंडालों में जाकर पूजा अर्चना कर दर्शन किये। इसी क्रम में सांसद नकुल नाथ ने परतला के महाराजा के दर्शन किए और जिले वासियों की सुख शांति की कमान की। बजरंग दल की शौर्य यात्रा का हुआ छिंदवाड़ा नगर में भव्य स्वागत बजरंग दल महाकौशल प्रांत किशोर यात्रा जो की 10 सितंबर को मंडला जिले से आरंभ हुई थी विभिन्न जिलों में प्रवास करते हुए यात्रा आज नगर पहुंची जिसका खपाघाट रोड पर जिला एवं विभाग की टोली के द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया तत्पश्चात नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए यात्रा के द्वारा सभी महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर जय घोष किया गया तथा विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठनों के द्वारा इस सौर यात्रा का भव्य जगह-जगह पर स्वागत किया गया। पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाल शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण पर्व मनाने की अपील पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा इतवार को देर शाम फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च पुलिस नियंत्रण कक्ष से शुरू होकर फव्वारा चौक छोटी बाज़ार बड़ी माता मंदिर यातायात चौक सत्कार तिराहा ईएलसी चौक जेल तिराहा भृमण करते हुए समाप्त हुआ। अधिकारियों ने बताया कि शांति व भयमुक्त वातावरण स्थापित करने के उद्देश्य से आज फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मौके पर कलेक्टर मनोजएसपी विनायक वर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस जवान उपस्थित थे। बनगांव में हुआ जस प्रतियोगिता का आयोजन बनगांव में आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमित सक्सेना के निजनिवास स्थान पर जस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के 25 मंडलों ने भाग लेकर अपने धार्मिक जस प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के पश्चात पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया। जैन समाज ने उत्तम संयम धर्म की जानी महिमा सकल दिगंबर जैन समाज उत्साह एवं उमंग के साथ दशलक्षण पर्व मना रहा है। इसी क्रम में गोल गंज स्थित श्री आदिनाथ जिनालय में धर्म के छटवें लक्षण उत्तम संयम धर्म की आराधना कर अहमदाबाद से पधारे युवा विद्धवान डॉक्टर अभिषेक शास्त्री से संयम धर्म की महिमा जानी। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का स्वास्थ्य शिविर आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस उपलक्ष्य में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाटिका चंदनगांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शुगर बीपी थायराइड मोतियाबिंद तथा अन्य सभी रोगों की मुफ्त जांच के साथ इलाज एवं मुफ्त दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ लिया। 101 वर्षो से विराजमान होते आ रहे है श्री गणेश बरारीपूरा क्षेत्र में बड़ा गणपति के नाम से प्रचलित श्री गणेश जी समिति के द्वारा 101 वर्षों से लगातार विराजमान होते आ रहे है जो छिंदवाड़ा के इतिहास में एक नई गाथा लिखते हैं। इसी क्रम में इस वर्ष भी भगवान श्री गणेश विराजमान हुए हैं जिस अवसर पर पूर्णाहूति एवं हवन पूजन किया गया। पूजा पंडालों में सजायी गयी हैं मनमोहक झाकियां गणेश उत्सव के चलते शहर में जगह जगह गणेश प्रतिमाएं विराजमान हैं शाम होते है पंडालों में जय घोष के नारे लगने लगते हैं और माहौल भक्तिपूर्ण हो जाता है। शिव मंदिर सेवा समिति हाउसिंग बोर्ड कालोनी मां शारदा गणेश उत्सव समिति श्रीवास्तव कालोनी इंदिरा नगर सम्राट इंदिरा नगर नाग गणेश उत्सव समिति गणेश कॉलोनी विघ्नहर्ता सेवा समिति वार्ड नं 12 श्री संकट मोचन मंदिर नरसिंहपुर नाका श्री सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति नाका के दादा आदि स्थानों में पूजा पंडाल बनाए गए हैं।