क्षेत्रीय
इन दोनों राजधानी सहित प्रदेश घर में गणेश उत्सव की धूम है इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के पांच नंबर पर केदारनाथ मंदिर का निर्माण किया गया है । उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर बनी इस झांकी में भगवान गणेश सह परिवार विराजे हैं । भगवान गणेश के साथ ब्रह्मा विष्णु महेश और रिद्धि सिद्धि के साथ माता सरस्वती भी विराजमान है । पांच नंबर पर स्थापित हुई भगवान गणेश की यह झांकी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है । इस झांकी को देखने के लिए शहर भर के सैकड़ो लोग पहुंच रहे हैं । शनिवार को नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी भी पांच नंबर के राजा के दर्शन करने पहुंचे उनके साथ जून की अध्यक्ष आरती अनेजा भी भगवान गणेश के चरणों में अर्जी लगाने पहुंची ।