परसवाड़ा विधानसभा के ब्लॉक सेक्टर बूथ अध्यक्ष सहित बीएलए की हुई बैठक सनातन धर्म विरोधियों पर कड़ी कार्यवाही करने राष्ट्रपति से की मांग साईन लैंग्वेज के माध्यम से मतदान करने का दिया गया संदेश आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों के द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है। कांग्रेस व भाजपा के संभावित प्रत्याशियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने व मतदाताओं के बीच में जाकर उन्हें अपने समर्थन में जोडऩे का कार्य शुरू कर दिया है इसी कड़ी में २३ सितंबर को शुभारंभ लॉन में कांग्रेस पार्टी के सभी ब्लॉक मंडल सेक्टर बूथ अध्यक्ष सहित बीएलए की बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य व पर्यवेक्षक डॉ. नरेश कुमार शामिल हुये। इस दौरान पर्यवेक्षक नरेश कुमार ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के १८ साल के कार्यकाल से अब जनता त्रस्त हो गई है और पूरे प्रदेश व देश में परिवर्तन की लहर चल रही है। हम सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में डटे रहना है और घर-घर जाकर जनता की कमलनाथ सरकार की योजनाओं व प्रदेश की शिवराज सरकार की भ्रष्ट कार्यप्रणाली व जनविरोधी नीतियों से अवगत कराना है। सनातन धर्म के विरोध में तमिलनाडु के कुछ मंत्री द्वारा अशोभनीय बयानबाजी करने व सनातन धर्म का अपमान करने के विरोध में सनातन महासभा ने सनातन विरोधीयों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर शहर के कालीपुतली चौक समीप स्थित हनुमान मंदिर से रैली निकालकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम गोपाल सोनी को ज्ञापन सौंपा गया। रैली हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर कालीपुतली चौक से मेन रोड़ होते हुये हनुमान चौक पहुंची। जहां नुक्कड़ सभा के माध्यम से सनातन महासभा के पदाधिकारी व हिन्दुवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखते हुये सनातन विरोधीयों को चेतावनी दी कि इस तरह के धर्म विरोधी बयान देकर देश के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाडऩे का काम न करें नहीं तो देश का हिन्दु खामोश नहीं रहेगा। इस दौरान हनुमान चौक में एसडीएम को ज्ञापन देकर रैली का समापन किया गया। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग बालाघाट द्वारा 23 सितंबर अंतर्राष्ट्रीय साईन लैंग्वेज दिवस के अवसर पर आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बालाघाट में डॉ गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर बालाघाट के निर्देशन में एवं डी एस रणदा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट सहायक नोडल स्वीप विकास रघुवंशी की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में श्रवण बाधित श्रेणी के दिव्यांगजनों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत साईन लैंग्वेज के माध्यम से मतदान करने का महत्व समझाया गया और उन्हें मतदान करने की शपथ दिलाई और उन्हें निष्पक्ष और निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की प्रेरित किया सभी दिव्यगजनो के साथ अधिकारी कर्मचारीयो द्वारा भी मतदान की शपथ ली । विधान विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी प्रारंभ की जा चुकी है डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में नियुक्त होने वाले मतदान अधिकारी प्रथम चरण में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रशिक्षण दिनांक 21से 23 सितंबर 2023 तक 82 प्रशिक्षण केंद्रों में मास्टर ट्रेनर द्वारा संपन्न कराया गया कलेक्टर बालाघाट द्वारा ग्राम पंचायत दमोह मे निर्वाचन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर प्रशिक्षण संबंधित चर्चा की गई इसके पश्चात जनपद पंचायत बिरसा मे चल रहे निर्वाचन अधिकारीयो के प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया व प्रशिक्षण संबंधी प्रश्नोत्तरी की गई इसी प्रकार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरसा तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यायल मलाजखण्ड में मे चल रहे निर्वाचन अधिकारी के प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया गया आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कलेक्टर सभागृह में मतदान केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं के संबध में बैठक लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जिला निर्वाचन अधिकारी बालाघाट द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी मतदान केंद्रों में विद्युत व्यवस्था पेयजल व्यवस्था एवं भवन मरम्मत पुताई शौचालय आदि स्वच्छता कार्य 15 दिवस के भीतर कार्य पूर्ण कर लिए जाए मतदान कार्यों में लगे अधिकारी कर्मचारियों के लिए परिचय पत्र के संबंध में चर्चा की गई निर्देशित किया गया कि विधानसभावार कलर कोड निर्धारित किए गए ताकि अधिकारी कर्मचारियों को पहचानने में सुविधा हो सके सभी प्रारंभ निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने हेतु भी निर्देशित किया गया