भाजपा के सात पार्षद अपनी ही परिषद के विरोध में बैठे भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन पर देवरी नगर में हुये निर्माण कार्य के विरोध में भाजपा के सात पार्षद बैठे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर देवरी देवरी नगर के भाजपा के सात पार्षदों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुक्रवार से शुरू कर दिया है और देवरी नगर के बस स्टैंड के समीप गांधी स्मारक के यहां चबूतरे पर तब्बू लगाकर सभी सात पार्षद भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं।20 सितंबर को सभी सात पार्षदों ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम एक ज्ञापन दिया थाऔर ज्ञापन में चेतावनी दी थी कि अगर दो दिन में उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वह 22 सितंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे लेकिन इसके बावजूद किसी जिम्मेदार अधिकारी या जनप्रतिनिधियों ने इन भाजपा के सात पार्षदों की सुद नहीं ली और मजबूरन इन्हें शुक्रवार से भूख लाल शुरू करनी पड़ी पार्षदों का आरोप है की नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा हैइसी तरह नगर पालिका में भारी भ्रष्टाचार व्याप्त है। और नगर पालिका में अपनी मर्जी से कर्मचारी रखे गए है एवं पार्षदों ने मांग की है की नगर पालिका में स्थाई सीएमओ नियुक्त किया जाए पार्षद संजय चौरसिया ने आरोप लगाया है कि अध्यक्ष प्रतिनिधि कहते हैं की चुनाव में तुम सभी ने हमें वोट नहीं दी इसलिए तुम्हारे वार्डों में कोई काम नहीं होंगे।