बागेश्वर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक पार्वती दास को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने शपथ दिलाई। विधायक निर्वाचित होने पर विधानसभा में उन्हें शपथ दिलाई गई विधानसभा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ । इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कई विधायक भी मौजूद रहे आपको बता दें कि 8 सितंबर को बागेश्वर उप चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे जिसमें भाजपा प्रत्याशी के तौर पर पार्वती दास ने विजय हासिल की थी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित सचिवालय सुरक्षा दल के 15 रक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए हम सबको अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सराहनीय कार्य कर प्रदेश के समग्र विकास में योगदान देना होगा। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सचिवालय संघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सचिवालय के प्रति प्रदेश की जनता की बड़ी अपेक्षाएं रहती हैं। जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना हमारी जिम्मेदारी है। हम सरकार के अंग हैं तथा राज्य का विकास हमारा लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सचिवालय प्रदेश में सुशासन की नींव है और संवेदनशील पारदर्शी एवं जवाबदेह सुशासन राज्य सरकार का मुख्य ध्येय है। इस ध्येय की प्राप्ति में अधिकारियों और कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। मुख्यमंत्री ने सचिवालय कर्मचारी कल्याण कोष के गठन हेतु ₹30 लाख की धनराशि प्रदान करने तथा सचिवालय में विजिटर रूम की व्यवस्था बनाये जाने की घोषणा की मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब की वार्षिक पत्रिका संकल्प का विमोचन किया। उन्होंने सभी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए किये जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी क्लब के अध्यक्ष श्री ललित चंद्र जोशी पत्रिका के संपादक श्रीमती शारदा शर्मा महासचिव श्री राजेंद्र प्रसाद जोशी कोषाध्यक्ष श्री दिनेश सिंह घींगा सलाहकार श्री जीवन सिंह बिष्ट सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। रुड़की केमंगलौर कस्बे में बीती देर रात मैन बाजार स्थित एक कन्फेक्शनर की दुकान में अचानक आग लग गई आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया हालांकि आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जल कर रहा हो गया वहीं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है।