केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश चुनाव अभियान समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर शनिवार को मीडिया से रूबरू हुए। उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी मौजूद रहे । नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कुशल नेतृत्व के चलते जन आशीर्वाद यात्रा सफलतापूर्वक आयोजित हुई है । और यह यात्रा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के अवसर पर 25 सितंबर को राजधानी भोपाल में संपन्न होगी । इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राजधानी भोपाल पहुंचेंगे और भोपाल के जंबूरी मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा । केंद्रीय मंत्री तोमर ने बयान देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किया जा रहा कार्यकर्ता महाकुंभ मील का पत्थर साबित होगा । इस दौरान उन्होंने इशारों ही इशारों में विपक्ष पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि 2003 तक मध्य प्रदेश बीमारू राज्य हुआ करता था लेकिन उसके बाद मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी और शिवराज सरकार ने प्रदेश की तस्वीर को बदल दिया है इसके साथ ही केंद्र में 2014 में मोदी जी की सरकार बनने के बाद डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।