Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Sep-2023

लाड़ली बहना योजना में अब 21 वर्ष से अधिक उम्र वाली अविवाहित बहनों को भी लाभ मिलेगा। जबलपुर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये बड़ी घोषणा की। वे जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने आए थे। करीब तीन घंटे देरी से पहुंचे सीएम शिवराज ने दो विधानसभा क्षेत्रों में जन आशीर्वाद यात्रा के तहत रोड शो किया। जीसीएफ के ट्यूट लाइन के पास स्थित मैदान में खेल रहे दो छात्रों पर गुरुवार को आकाशीय बिजली गिर गई। घटना में एक छात्र की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। शव को मेडिकल अस्पताल में रखवाया गया है। वहीं घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबलपुर के पुलिस अधीक्षक ने इंदौर जिले की तर्ज पर नो कार डे के तहत शहर के नागरिकों को जागरूकता फैलाने के लिए अपील करते हुए पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी आज एसपी कार्यालय बाइक से पहुँचेवही इस संबंध में पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने बताया की अगर किसी को पास का डिस्टेंस कवर करना हो तो वह साइकिल या फिर बाइक का इस्तेमाल करे इससे शहर में प्रदूषण फैलने में कमी आएगी साथ साथ यातायात व्यवस्था में भी सुधार आएगा इससे शहर में लगने वाले जाम की स्तिथि में कमी आएगी।वही पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने शहर के नागरिकों से अपील की है की कम डिस्टेंस के लिए कार या चार पहिया वाहन का इस्तेमाल न करे इससे शहर में यातायात व्यवस्था में धीरे धीरे सुधार आएगा और शहर सुव्यवस्थित हो सकेगा। मानसून की विदाई निकट है। ऐसे में मानसून की चाल भी बदल गई है। शहर में पिछले तीन दिनों से खंड-खंड कर बारिश हो रही है। उसमें भी कहीं रिमझिम फुहारें तो कभी तेज बौछारें तरबतर कर रही हैं। फिर भी मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि वर्तमान में दो मौसमी प्रणालियां सक्रिय हैंं। इसके असर से 23 और 24 सितंबर को जबलपुर सहित संभाग के जिलों में एक बार फिर झमाझम बारिश की संभावना है। जिस तरह मानसून ने आमद थी उसी तरह विदा भी होगा।