मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भी पत्रकार वार्ता को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा जिस उम्मीद के साथ पांच जन आशीर्वाद यात्राओं को एक साथ निकाला गया था । पार्टी को उससे भी ज्यादा जनता का आशीर्वाद स्नेह और प्यार जन आशीर्वाद यात्रा में मिला । प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इतने कम समय में जन आशीर्वाद यात्रा प्रदेश के 223 विधानसभा सीटों को कवर कर गई है । बची हुई सात विधानसभा सीट राजधानी भोपाल की हैं। और यहां के कार्यकर्ता भी कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं । प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को भी अपार सफलता मिली है । और इस अभियान में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि 25 सितंबर को होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रदेश भर से लाखों कार्य कर्ता जंबूरी मैदान पहुंचेंगे । जहां सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन मिलेगा ।