पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शनिवार को इंदौर पहुंचे। इस दौरान कमलनाथ ने सामाजिक कार्यक्रमों के अलावा युवाओं और पार्टी से जुड़े कार्यक्रम में शामिल हुए। सबसे पहले वे मांग मातंग समाज महाधिवेशन में पहुंचे। उसके बाद राजीव गांधी चौराहा पर शुभ कारज गार्डन में बेरोजगार महापंचायत में संबोधित किया। उन्होंने महापंचायत में युवाओं से कहा कि पहले भी लोगों को छिंदवाड़ा मॉडल के बारे में नहीं पता था और आज भी उन्हें छिंदवाड़ा के विकास के बारे में नहीं पता है। मैंने युवाओं से भी कहा था कि प्रतिनिधिमंडल बनाकर छिंदवाड़ा जाओ और वहां देखकर आओ। इसके साथ ही कमलनाथ ने सरकार बनने पर दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में जितने भी घोटाले हुए हैं चाहे पटवारी घोटाला हो या कोई भी दूसरा घोटाला हो उसकी जांच सरकारी अधिकारियों से नहीं आप युवाओं से कराऊंगा। van