राजधानी भोपाल की करोंद स्थित पंडित लक्ष्मी नारायण शर्मा कृषि उपज मंडी में मंडी सचिव की मनमानी जोरों पर है । मंडी सचिव आरके जैन की मनमानी का खामियाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है । सचिव ने पिछले कुछ दिनों से मंडी के दो गेटों पर ताला जड़वा रखा है। और इतनी बड़ी मंडी में सिर्फ एक ही गेट से आवाजाही हो रही है। जिसके चलते मंडी में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है । इतना ही नहीं इसके कारण मेन रोड तक ट्रेफिक जाम रहता है। मंडी के थोक व्यापारी महासंघ के पदाधिकारी राजेंद्र सैनी ने बताया कि व्यापारियों से बिना चर्चा किया ही गेट बंद कर दिया गया है जिसके चलते व्यापार प्रभावित हो रहा है इतना ही नहीं बाहर से आने वाली गाड़ियों के व्यापारियों ने भी अब भोपाल की मंडी में अपना माल भेजने से इनकार कर दिया है अगर स्थिति ऐसे ही रही तो फिर मंडी सचिव के खिलाफ हड़ताल की जाएगी ।