25 सितंबर सोमवार को राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है । यह आयोजन राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित होगा । कार्यकर्ता महाकुंभ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे । महाकुंभ के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार वार्ता आयोजित की । उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संयुक्त पत्रकार वार्ता को संबोधित किया । पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके 18 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां को गिनाया । अपनी उपलब्धियां को गिनाने के साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने विरोधियों पर भी जमकर हमला बोला । उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ राज्यसभा सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का नाम लेकर उनपर जमकर निशाना साधा । सीएम शिवराज ने कहा कि जब प्रदेश में दिग्विजय सिंह की सरकार हुआ करती थी तब मध्य प्रदेश बीमारू राज्य हुआ करता था । और जब से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई तब से प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है । इतना ही नहीं उन्होंने कहा वर्ष 2018 में जब कमलनाथ की सरकार बनी तब उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं को बंद कर दिया था । जिससे गरीब निर्धन किसान महिलाओं छात्र-छात्राओं को मिलने वाली योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो गया था ।