क्षेत्रीय
म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा जिले में महिलाओं के द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पादों को विक्री सह प्रदर्शन के लिए दीपक होटल में आज से प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा ने किया। प्रभाष मड़ौतिया जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि बीना से साबुन सर्फ खुरई से पास्ता पापड़ राहतगढ़ से आचार सागर से रेडीमेड गारमेंन्ट आटा राजगिर लड्डू शाहगढ़ से आंवला कैंडी समेंत 50 से अधिक उत्पाद आकर्षक पैंकिंग में ग्राहकों की खरीदी के लिए रखे गये है। इस अवसर पर 100 से अधिक महिला प्रतिभागी उपस्थित थी।