सोरई फैक्ट्री व अवैध सट्टे पर कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी ने सोपा ज्ञापन सागर ईएमएस।। सागर जिले के बंडा में सोरई फैक्ट्री से लगातार फैल रहे प्रदूषण को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार सोरई फैक्ट्री का विरोध कर रही है लेकिन शासन प्रशासन एंम स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा आज दिनांक तक फैक्ट्री प्रबंधन पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही इसी को लेकर समाजवादी पार्टी ने समाजवादी पार्टी मुलायम युथ ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव राजेश आठिया ने राज्यपाल को उद्घोषक ज्ञापन एसडीएम को सौपा है जिसमें बताया गया है कि फैक्ट्री से लगातार प्रदूषण फैल रहा है लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं शासन प्रशासन के द्वारा फैक्ट्री पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही यदि फैक्ट्री ऐसे ही चलती रही तो वह दिन दूर नहीं जब बंडा में कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है साथ ही बंडा में अवैध रूप से सट्टा फल फूल रहा है उस पर भी कार्रवाई को लेकर एसडीएम से मांग की गई है ज्ञापन सौपने वालों में मुख्ता हेमराज लोधी विधानसभा अध्यक्ष सपा त्रिलोक जोगी नगर अध्यक्ष बंडा बिट्टू रैकवार रामकुमार पटेल माखन सेन दयाराम यादव आदि लोग उपस्थित रहे।