जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब के व्यापार में पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए एक आरोपी शराब तस्कर को गिरफ्तार किया हैजहां पुलिस ने आरोपी शराब तस्कर के पास से अंग्रेजी शराब जप्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैजहा पुलिस ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे बताया है कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति सिद्ध नगर पुरानी कलारी के सामने झाड़ियो मे भारी मात्रा में अवैध शराब रखे हुए विक्रय करने की फिराक मे खडा हैे। सूचना पर पुरानी कलारी के सामने सिद्ध गढा दबिश दी जहॉ खडा मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकडा गया जबलपुर में एक महिला ने रसल चौंक स्थित एक आयुष्मान अस्पताल में जमकर हंगामा किया और उसके बाद फिर अस्पताल के मैनेजर की पिटाई कर दी। मारपीट और विवाद की सूचना मिलने के बाद ओमती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को समझाइए दी। महिला का आरोप है कि उसके दो माह के बच्चे को अस्पताल प्रबंधन ने रुपए के लिए सुबह से उससे दूर रखा था। पुलिस ने महिला को शांत करवाया और फिर उसे उसका बच्चा भी दिलवाया। दूसरी ओर आयुष्मान हॉस्पिटल के सीईओ का कहना है 22000 हजारका रुपए बिल था महिला ने नहीं दिया महिला का आरोप झूठा है 28 तारीख को एक साथ पड़ रहे गणेश विसर्जन और ईद को लेकर जिला प्रसाशन और जन प्रतिनिधियों के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक मे जिले के वरिष्ठ अधिकारीयों ने दोनो त्यौहार के लिए आपसी सामाजस्य के साथ त्यौहार मनाने के लिए रुपरेखा बनाई. बैठक मे जिला कलेक्टर सौरभ सुमन ने बताया की ईद मिलादुन्नावी पर निकाले जाने वाले जूलूस और नमाज़ का कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 1बजे तक संपन्न करा लिए जाए. इसी तरह शाम को गणेश विसर्जन का कार्यक्रम देर शाम से शुरू होकर देर रात तक संपन्न किया जाए. इस पर दो समुदायो के बीच आपसी सहमति बनी. जिला प्रशासन ने इन दोनों त्यौहारो को लेकर व्यापाक तैयारियां की है. जबलपुर के बेलबाग़ के दर्शन मे स्तिथ एक प्लास्टिक दूकान मे सुबह भीषण आग से क्षेत्र मे अफरातफरी मच गई. आग की सूचना फायर ब्रिगेड को मिलते ही वो मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने से पहले ही आग की वज़ह दूकान का काफी सामान जलकर राख़ हो गया. बताया जाता है दूकान मे प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था और सुबह 3 से 4 बजे के बीच अचानक आग लग गई. आग की वजह से तक़रीबन 12 लाख रुपये का सामान जलकर राख़ हो गया है. आग के लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है की आग शार्ट सर्किट की वज़ह से लगी है.