Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Sep-2023

चुनाव में नामांकन रद्द किया तो आमरण अनशन पर बैठूंगी छतरपुर में डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा देने वाली अफसर निशा बांगरे आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मुझे चुनाव लड़ने से रोक रही है। जानबूझकर मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि इस्तीफा स्वीकार नहीं करने पर वे आमरण अनशन पर बैठेगी। इंदौर में आज नो कार-डे महापौर ने चलाया ई-स्कूटर इंदौर में नो कर डे मनाया जा रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ई स्कूटर से अपने घर से निकले। उन्होंने शहर के कई इलाकों का दौरा भी किया। कलेक्टर इलैया राजा टी सिटी बस का सफर करके ऑफिस पहुंचे। इससे पहले वे घर से पैदल ही निकले। उन्होंने सिटी बस काउंटर से टिकट खरीदा और फिर बस में बैठे। बस में उन्होंने युवाओं से नो कार डे को लेकर चर्चा भी की पांढुर्णा में आज शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण: छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण होने जा रहा है। अनावरण दोपहर 12 बजे के बाद शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे करेंगे। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद MPL ग्रांड में जनसभा को संबोधित करेंगे। रीवा के चिल्ला बाजार में देर रात भड़की आग रीवा जिले में त्योंथर नगर परिषद की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात्रि ढाई बजे अज्ञात कारणों से इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग भड़क गई। स्थानीय लोगों ने दमकल वाहन को सूचना दी। पर कोई फोन रिसीव नहीं किया। ऐसे में नगर पंचायत के सीएमओ को अवगत कराया। फिर भी फायर ब्रिगेड नहीं आई। 4 घंटे बाद सोहागी पुलिस ने चाकघाट नगर परिषद से दूसरा दमकल वाहन बुलाया। पर तब तक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम जलकर खाक हो चुका था। भोपाल में रात में 2 इंच से ज्यादा बारिश मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। भोपाल में गुरुवार रात 2 इंच से ज्यादा बारिश हो गई। शुक्रवार सुबह से भी रुक-रुक पानी गिर रहा है। बीच - बीच में धूप भी निकल रही है मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 23-24 सितंबर को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश हो सकती है।