प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े मणिपुर में गुरुवार 21 सितंबर को भीड़ ने पुलिस स्टेशनों और अदालतों पर हमला कर दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और स्टंट बम दागे। इसमें 10 से अधिक लोग घायल हो गए। प्रदर्शनकारी 16 सितंबर को गिरफ्तार किए गए पांच युवकों की बिना शर्त रिहाई की मांग कर रहे थे। कनाडा के आरोपों पर अमेरिका ने दी कड़ी प्रतिक्रिया भारत पर कनाडा के आरोपों को लेकर अमेरिका सख्त होता दिख रहा है. अमेरिका ने कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत की संलिप्तता के आरोपों पर कहा है कि इस मामले में अमेरिका की तरफ से भारत को कोई विशेष छूट नहीं मिलेगी. गुरुवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने सख्त लहजे में कहा कि अमेरिका अपने बुनियादी सिद्धांतों के लिए खड़ा रहेगा चाहे इससे कोई भी देश प्रभावित हो. महिला आरक्षण बिल पर BJP कार्यालय में जश्न महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन विधेयक) लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थिति भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया और धन्यवाद दिया। भाजपा दफ्तर पहुंचते ही प्रधानमंत्री ने महिला कार्यकर्ताओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। लालूराबड़ीतेजस्वी समेत 17 के खिलाफ समन: लैंड फॉर जॉब्स मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव राबड़ी देवी तेजस्वी यादव समेत 17 आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया है। सभी को 4 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने को कहा है लैंड फॉर जॉब्स केस में तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट भी कोर्ट ने मंजूर कर ली है। जम्मू में पहली बार हुआ भारतीय वायुसेना का एयर शो जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में पहली बार भारतीय वायुसेना (IAF) का एयर शो हुआ। जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय के 76 साल पूरे होने और जम्मू वायु सेना स्टेशन की डायमंड जुबली पर पहली बार इस तरह के शो का आयोजन किया गया इस एयर शो में सूर्य किरण एरोबैटिक टीम हॉक एमके 132 विमान से देश की ताकत दिखाई।