वनपाल से डिप्टी रेंजर का कार्यवाहक प्रभार में नियमों की अनदेखी का लगाया आरोप मां दुर्गा मंदिर की मनाई गई 25 वीं वर्ष गांठ हुये विविध आयोजन नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित भाजपा कार्यालय में बहनों ने मनाया जश्न शासन के आदेशानुसार वन विभाग में पदस्थ वनपाल को कार्यवाहक डिप्टी रेंजर बनाये जाने का आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत बालाघाट वन वृत्त में ३७ रिक्त पदों पर वनपाल से ३७ उप वन क्षेत्रपाल पदों पर कार्यवाहक डिप्टी रेंजर बनाया गया है। इस पदोन्नति में नियमों की अनदेखी कर शासन द्वारा जारी गाइड लाईन का पालन नहीं किये जाने का आरोप सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स महासंघ ने लगाते हुये इस भर्ती प्रक्रिया में सुधार कर इन गलतियों का निराकरण नहीं किये जाने पर न्यायालय में याचिका लगाने की चेतावनी दी है। इस संबंध में महासंघ के अध्यक्ष विजयजंग बहादुर सिंह बैस ने कहा कि इस पदोन्नत प्रक्रिया में शासन के नियमों की अनदेखी करते हुये वरिष्ठ वनपाल को कार्यवाहक डिप्टी रेंजर न बनाकर कनिष्ठों को प्रभार दे दिया गया है। शहर मुख्यालय के हनुमान चौक में स्थित मां दुर्गा मंदिर में मातारानी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को 25 वर्ष पूर्ण होने पर मां दुर्गा मंदिर समिति द्वारा 25 वीं वर्ष गांठ हर्षोल्लास से भक्तिमय माहौल में मनाई गई। इस अवसर पर सुबह माताजी का श्रंगार कर पूजा अर्चना व हवन पूजन किया गया। मातारानी को 56 भोग चढ़ाकर महाप्रसाद वितरण किया गया। इस संबंध में मंदिर समिति के पदाधिकारी डिम्पी कोहली ने बताया कि 21 सितम्बर 1998 में मातारानी की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। जिससे आज 25 वीं वर्ष गांठ मनाई गई। महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुये केन्द्र सरकार ने लोकसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित किया है इस अधिनियम के पारित होने से जिला भाजपा कार्यालय में महिला मोर्चा द्वारा आतिशबाजी करते हुए मिठाईयां बांटकर जश्न मनाया गया। इस दौरान महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए लोकसभा व राज्यों की विधानसभाओं में ३३ प्रतिशत आरक्षण देने के लिए यह अधिनियम पारित किया गया है इस ऐतिहासिक निर्णय के लिये महिला मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया है। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने हेतु राजस्व पुलिस एवं वन अधिकारियों की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को आयोजित हुई। जिसमें कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा व पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जिले में स्थित परिवहन विभाग वन विभाग पुलिस विभाग के नाकों में सर्चिंग स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर अनुसार करने एवं नाको पर सीसीटीवी लगाए जाने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नाको में की जाने वाली प्रतिदिन की कार्यवाही से निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराने के भी निर्देश दिये गये। भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में किसान युनियन परसवाड़ा द्वारा अपनी ११ सूत्रीय मांगों को लेकर गुरूवार को रैली निकालकर तहसील कार्यालय पहुंच प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान किसान संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि धान का लाभकारी मूल्य ४५ सौ रूपये प्रति क्विटल किसानों को दिया जाए। फसल बीमा को सरलीकरण कर किसानों को ईकाई मानकर बीमा का लाभ दिये जाने सहित अन्य मंागों को लेकर लंबे समय से सरकार से ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया जा रहा है लेकिन हमारी मांगों पर अमल नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र मांगों पर अमल नहीं किया गया तो आगामी समय में समस्त किसानों को आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा