दून पुलिस ने चकराता रोड के क्राउन टावर स्थित डिलाइट स्पा सेंटर पर छापा मारकर अनैतिक देह व्यापार में लिप्त महिला मैनेजर व एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। स्पा सेंटर का मालिक फरार हो गया। तीन पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया गया। स्पा सेंटर की तलाशी में वहां से कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिली। स्पा सेंटर का मालिक सहारनपुर निवासी मनोज कुमार महिलाओं को रुपयों का लालच देकर काफी समय से अनैतिक देह व्यापार का काम करा रहा है। वर्ष से लाभांश व भाड़े का भुगतान न होने के चलते प्रदेश भर के राशन विक्रेताओं ने ऑल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर फेडरेशन उत्तराखंड के नेतृत्व में देहरादून के जोगीवाला में स्थित खाद्य भवन में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन करते हुए अपना आक्रोश जताया। राशन विक्रेताओं ने मांग की की सरकार लगातार राशन विक्रेताओं को उत्पीड़न कर रही है। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर आज राजधानी देहरादून में प्रदेश कांग्रेस ने एक बड़ा प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल थे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास को घेरने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने भारी मात्रा में बल तैनात करते हुए कांग्रेस के मार्च को मुख्यमंत्री आवास से 2 किलोमीटर पीछे ही हाथी बड़कला में रोक लिया। जिसके बाद कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हुई। कांग्रेस ने आज कई मुद्दों को लेकर सीएम आवास का घेराव किया। वहीं भाजपा ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया। बीजेपी ने कहा है कि जिन मुद्दों पर सरकार कम कर रही है उन्हीं मुद्दों को लेकर कांग्रेस बुलाने का प्रयास कर रही है। कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन पार्टी है। कांग्रेस पार्टी का तीखा हमला बोलते हुए कहा कि धड़ों में बंटी कांग्रेस अपने फेस सेविंग के लिए व मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए इस तरह का प्रदर्शन कर रही है।