गुरुवार को जबलपुर की पाटन विधानसभा में संविधान बचाओ सभा में सम्मिलित होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ और मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला का जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं द्वारा स्वागत किया गया। पाटन विधानसभा में संविधान बचाओ सभा मे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज पर बरसे कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में चौपट राज स्थापित कर दिया है यहां शिक्षा व्यवस्था से लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था कानून व्यवस्था सब चौपट है आने वाले 2 महीनों में कांग्रेस जबलपुर की आठो विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर प्रदेश में कांग्रेस का झण्डा लहराएगी । मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज की मान्यता समाप्त होने के बाद नर्सिंग छात्र छात्राओं का भविष्य खतरे में आ गया है जिसको लेकर जबलपुर के घंटाघर चौक पर नर्सिंग स्टूडेंट एसोसिएशन के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। जहां प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राओं ने पुलिस पर पथराव भी किया गया। जहां छात्र छात्राओं की भीड़ को तीतर बीतर करने के लिए पुलिस के द्वारा हल्का बल प्रयोग भी किया गया जहां पुलिस ने छात्र-छात्राओं पर वाटर कैनन का भी उपयोग किया मदन महल और क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक भारी मात्रा में शराब लेकर खड़ा हुआ है। पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो युवक सकपका कर भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन पुलिस के जवानों ने उसे दबोच लिया और जब उसके सामान की तलाशी ली गई तो उसमें 75 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त की गई। पुलिस के अनुसार जप्त की गई अंग्रेजी शराब की कीमत बाजार में लगभग 60000 के आसपास होगी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अब पूछताछ शुरू कर दी है कि इतनी भारी मात्रा में वह कहां से शराब लेकर आया था और किसे देने जा रहा था। बरगी थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बरगी थाना क्षेत्र में गांजा बेचने आए एक युवक को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से 16 किलो गांजा बरामद किया गया है।पुलिस में मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को दबोच लिया और जब उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अभिषेक दहाड़े उम्र 25 वर्ष निवासी घमापुर बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 16 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ करने में जुट गई है कि वह इतनी भारी मात्रा में गांजा कहां से लेकर आया था और बरगी में इस गांजे के खरीदार कौन हैं।