क्षेत्रीय
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक अजीबोग़रीब मामला सामने आया है। यहाँ जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम असवारी में रहने वाला शिवम सिंह गोंड जो 7 सितंबर 2023 को अपने घर के पास खड़ा था। तभी पड़ोस में रहने वाले सोमे लाल सिंह अपने जानवरो को घर के (सार) से निकल कर जंगल चराने ले जा रहा था तभी भैसा उतावला हो कर पास खड़े 18 वर्षी शिवम पर हमला कर दिया जिससे शिवम गंभीर रूप से घयाल हो गया जिसे आननफानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ गंभीर रूप से घयाल शिवम की इलाज के दौरान मौत हो गई।वही घटना में भैसा मालिक का कसूर मानते हुए भैसा के मालिक पर आईपीसी की धारा 304A 289201 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।