#hindinews #mpnews #congress सरकार के लाख दावे करने के बाद भी आज किसान परेशान हैं । यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र के किसान खुद बयां कर रहे हैं इतना ही नहीं समस्याओं से पीड़ित किसान गुना जिले के आरोन तहसील से दंडवत यात्रा कर भोपाल पहुंचे हैं । दंडवत यात्रा कर रहे किसानों से जब ईएमएस टीवी ने बातचीत की तो पीड़ित किसानों ने बताया कि वह 8 सितंबर को दंडवत यात्रा करते हुए गुना जिले से चले थे और आज राजधानी भोपाल पहुंचे हैं उन्होंने यह दंडवत यात्रा धान की फसल खराब होने गांव में सड़क की समस्या रोजगार नहीं मिलने जैसी समस्याओं को लेकर सरकार का ध्यान अपनी और आकर्षित करने के लिए शुरू की थी । और वह इस यात्रा को मुख्यमंत्री निवास पर जाकर खत्म करेंगे । किसानों ने बताया कि उन्हें हैरानी है कि वह इतने दिनों से दंडवत यात्रा कर रहे हैं । बावजूद इसके अभी तक सरकार ने उनकी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है ।