Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Sep-2023

पुलिस ने अवैध गांजा सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार सूने घर को चोरों ने बनाया निशान भगवान विश्वकर्मा धूमधाम से मनाई जयंती जिले में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई के वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्देश दिए। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने नगरीय क्षेत्र के सरेखा बाइपास मार्ग पर पुरानी कवेलु फैक्ट्री के पास सुनसान जगह पर तीन संदिग्धों को रोककर उनसे तलाशी ली। उनके पास से ४५ हजार रुपए कीमत का ३ किलो ९०० ग्राम गांजा बरामद किया। इनके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया। शहर मु यालय स्थित वार्ड नंबर ६ पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप निवासरत महेश सोनी के सूने घर से अज्ञात चोरों ने चैनल गेट का ताला तोडक़र घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात व नगदी ४० हजार जुमला करीब ३ लाख रूपये की चोरी कर ली। जिसकी सूचना रविवार की शाम कोतवाली थाना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच आवश्यक कार्यवाही की। डॉग स्कॉड की टीम ने भी पहुंच मौके स्थल की जांच की है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती १७ सित बर को शहर मु यालय सहित जिले भर में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भवन निर्माण ठेकेदार संघ व कारपेंटर कमेटी के मरार माली सामुदायिक भवन से शहर में भगवान विश्वकर्मा की भव्य शोभयात्रा निकाली गई। जो डीजे की धुनों के साथ शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये वापस कार्यक्रम स्थल मरार माली सामुदायिक भवन पहुंच संपन्न हुई। जहां भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर मंचीय कार्यक्रम व महाप्रसाद वितरण किया गया। महावीर सेवादल समिति नया राम मंदिर बालाघाट मे वर्ष 2023 के लिए दशहरा पर्व एवं मुकुट धारण किये जाने के संबंध में रजिस्ट्रार फर्म एवं संस्थाएं भोपाल द्वारा नियुक्त रिसीवर एवं एसडीएम की अध्यक्षता एवं नगर पुलिस अधीक्षक तहसीलदार नगर निरीक्षक कोतवाली एवं दोनो पक्षों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में वर्ष 2023 में श्री हनुमत स्वरूप धारण किये जाने एवं दशहरा पर्व में आवश्यक व्यवस्था के लिए आज १७ सितंबर को एसडीएम कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जिसमे दोनो पक्षों को समय दिये जाने पर भी आपसी सहमति नहीं बनने पर रिसीवर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी बालाघाट द्वारा निर्णय लिया गया कि विगत दो वर्षों से श्री गांधी पक्ष की ओर से निर्धारित व्यक्ति पर किशनलाल बत्रा पक्ष ने सहमति देने पर हनुमंत स्वरूप धारण किया गया - गत दिनों हुई अतिवृष्टि वर्षा से लामता क्षेत्र में पुल की ढहने से लामता परसवाड़ा का आवागमन पूरी तरह से बन्द हो गया है पुल टूटने ओर आवागमन बन्द होने की सूचना मिलते ही पूर्व सासंद कंकर मुजारे सलङ्गटोला स्थित पुल का जायजा लेने पहुचे पूर्व सासंद कंकर मुजारे ने मीडिया को बताया कि परसवाड़ा विधायक एवं राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे के कार्यकाल में भृस्टाचार ओर कमीशनखोरी चरम सीमा में है जिसके के चलते कराये जा रहे सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन मटेरियल से निर्माण कार्य ठेकेदारों द्वारा कराया जा रहा है जिसकी पोल लामता से परसवाड़ा मार्ग पर टूटे पुल खोल रहा है नगर मुख्यालय से 8 किमी. दूर स्तिथ ग्राम पंचायत चिचगांव सहित समूचे क्षेत्र भर में 14 -15 सितंबर की दर्मियानी रात्रि में हुई अत्यधिक बारिश से टेकाडी का सर्राटी जलाशय सहित सभी छोटे बड़े नदी नाले ऊफान पर रहे तो वहीं आमजनों का आवागमन के साथ-साथ जनजीवन भी प्रभावित हुआ अत्यधिक वर्षा से एक ओर हम जनमानस में बाढ़ जैसे हालातो का सामना किया तो वहीं दूसरी ओर नदी-नालों के किनारे बसे किसानों की सैकड़ों एकड़ खेती में लगी धान की फ़सल बर्बाद हो गईं। सहागन महिलाओं द्वारा हरितालिका (तीजा) उपवास कर भगवान शंकर व माता पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है। इस वर्ष हरितालिका की दो तिथि १७ व १८ सित बर दी गई है। लेकिन १८ सित बर को हरितालिका का मुर्हुत शुभ है। भगवान गणेश की स्थापना भी १८ व १९ सित बर को की जाएंगी। जिससे हरितालिका व गणेशोत्सव को लेकर रविवार को दोपहर से देर शाम तक लोगों की जमकर भीड़ रही महिलाओं ने पूजन सामग्री के साथ साज श्रंगार की भी जमकर खरीददारी की। लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहगांव धपेरा खोगाटोला निवासी शेषराम पिता लटरू नगपुरे का १५ वर्षीय बेटा राजेंद्र नगपुरे की सर्राटी नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई वहीं पुलिस ने घटना स्थल से कूछ दूरी पर मृतक का शव बरामद किया