Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Sep-2023

बीते दो दिनों से प्रदेश में हो रही बारिश के चलते मौसम विभाग में एक बार फिर से पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले 2 से 3 दिनों तक पूरे प्रदेशभर में बारिश रहने का अनुमान है। वहीं राजधानी देहरादून सहित मैदानी इलाकों में भी बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। कोटद्वार में लगातार बढ़ते डेंगू के मरीज से उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। डेंगू महामारी बढ़ते देख उत्तराखंड स्वास्थ्य सचिव डाक्टर आर राजेश कुमार को चंद्रमोहन सिंह नेगी राजकीय बेस कोटद्वार पहुंचकर कर डेंगू नियंत्रण का जायजा लेना पड़ा। उत्तराखंड स्वास्थ्य सचिव ने कोटद्वार राजकीय बेस अस्पताल पहुंचकर चिकित्सालय में लापरवाही देखने को मिली। जांच के दौरान बेहद संवेदनशील जच्चा बच्चा वार्ड में भर्ती मरीजों को साथ जमींदारों की भारी भीड़ व मातृ जननी प्रसव योजना व सरकारी योजनाओं की जानकारी न देने पर महिला डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी व आशा वर्कर पर नाराजगी जताई। स्वास्थ्य सचिव ने बताया की स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही करने वाले कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये। : नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा पिक्चर पैलेस बस स्टैंड पर बनाए जा रहे आवासीय भवनों पर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए 40 भवनों को सील कर दिया गया मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के साथ मसूरी पुलिस और नायब तहसीलदार की मौजूदगी में भवनों को सील कर दिया गया हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा इसका विरोध भी किया गया लेकिन इसके बावजूद भी विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है बीते दिवस नैनीताल जनपद के नए कप्तान प्रहलाद नारायण मीणा ने चार्ज संभाला ही था कि आते ही उनकी टीम ने दो आरोपियों को पकड़ उनका स्वागत किया है। पहले मामले में एसओजी एवं मुखानी पुलिस ने 02 गुलदार की खालों के साथ 01 व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह आरोपी इतना शातिर था कि शहर के मुखानी स्थित साईं हॉस्पिटल में अपना उपचार करवाने के नाम पर भर्ती हो गया और इस दौरान ही दोनों खालों को बेचने की फिराक में था लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पकड़े गए आरोपी का नाम नवीन चंद्र है जो बागेश्वर का रहने वाला है। डेंगू के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए आज देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा ने खुद फागिंग और स्प्रे की कमान संभालते हुए ग्राउंड जीरो पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहर के बिंदाल पुल से लेकर राजपुर रोड तक का निरीक्षण किया और जिस जगह पानी जमा दिखाई दिया वहां पर कीटनाशक का स्प्रे भी किया।