Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Sep-2023

कांग्रेस के मध्यप्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के रूट मैप को लेकर पीसीसी में सभी जिलाध्यक्ष जिला प्रभारी और AICC द्वारा नियुक्त प्रभारियों की बैठक ली। सुरजेवाला ने कांग्रेस नेताओं के गढ़ में बीजेपी नेताओं की जन आशीर्वाद यात्राओं को लेकर भाजपा और सिंधिया पर हमला बोला। सुरजेवाला ने कहा कि BJP में ज्योतिरादित्य सिंधिया की सिर फुटौव्वल सभी हर रोज देख रहे हैं। सिंधिया को कहा जाता है कि आप ग्वालियर-चंबल में मत जाइएगा। वहां जूते बजेंगे। ये बात शुक्रवार को कही। सुरजेवाला ने कहा राकेश सिंह को यात्रा का प्रभारी बनाकर 3 दिन से मंच पर चढ़ने की इजाजत नहीं दी जा रही है। वीडी शर्मा को बैरियर से कूदकर स्टेज तक आने की जहमत करनी पड़ रही है। इनके नेता किस तरह से अपमानित हो रहे हैं। क्या यह नहीं दर्शाता कि भारतीय जनता पार्टी हार का मुंह सामने देखकर बौखलाई हुई है।