Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Sep-2023

जबलपुर सुप्रसिद्ध सुर्खियों में रहने वाले कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर एक जाति को लेकर बयान सामने आने के बाद से अब उनके खिलाफ प्रदर्शन होने लगा है। हाल ही में राजस्थान के सीकर में बसोर समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने की थी। इसके विरोध में जबलपुर में बसोर समाज एक रैली निकाल कर विरोध दर्ज कराया और अपनी आपत्ति दर्ज करवाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर की मांग की। स्टेट जीएसटी ने जबलपुर समेत आसपास के जिलों में व्यापारियों के यहां छापेमारी की कार्रवाई बढ़ा दी है। दो दिन पूर्व शहडोल में कार्रवाई अभी चल ही रही है और जबलपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। ब्यूरो के अधिकारियों ने साड़ियां और फैब्रिक की फर्म पर छापा मारा। इस दौरान दुकान मकान और गोदाम में छापेमारी कर यहां रखे दस्तावेज और स्टाक को खंगाला गया। माढ़ोताल के ग्रीन सिटी क्षेत्र में उसे समय हड़कंप मच गया जब कृषि विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक घर से 220 अवैध यूरिया की खाद जब जप्त कीकिसानों को बताने वाली थी लेकिन इस अवैध रूप से भंडारण करके ग्रीन सिटी में रखा गया था जिसकी जानकारी जब कृषि विभाग अधिकारियों को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी और संबंधित प्रकरण दर्ज किया जबलपुर के वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंडला जिले के रमणी बंजरा ग्राम में एक घायल तेंदुआ मिलने से हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई स्थानीय लोगों ने घायल तेंदुए की जानकारी वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जब तेंदुए को देखा। तो वह घिसट घिसड कर चल रहा था। उसके शरीर पर कई घाव थे जिसमें कीड़े पड़ गए थे। वन विभाग के द्वारा तेंदुए को बेहोश कर पशु चिकित्सा महाविद्यालय विटनरी अस्पताल लेकर आया गया। जहां वन्य जीव चिकित्सकों ने तेंदुए का इलाज करना शुरू कर दिया हे। पूरे मामले की जानकारी देते हुए गोरखपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कटनी से स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. पुलिस द्वारा मार्ग की घेराबंदी की गई तो मुखबिर के बताए हुए नंबर की कार सामने से आती हुई देखी जो पुलिस को देखकर वापस भागने का प्रयास करने लगी. लेकिन पुलिस के मुस्तैद जवानों ने घेराबंदी कर आखिरकार को कार को रोक लिया। कार में चार युवक सवार थे पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें लगभग 25 पेटी अवैध रूप से ढोयी जा रही शराब मिली जिसमें दो पेटी अंग्रेजी शराब और 23 पेटी देशी शराब थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।