Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Sep-2023

जहरीली शराब के विरुद्ध कार्यवाही में आबकारी विभाग को मिली बडी सफलता जिले में मनाया जाएगा पोला पिठौरा बैलों की होगी विशेष पूजाबाजार मे रही भीड़ भटेरा चौकी स्थित शीतल पैलेस होटल में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन का हुआ गठन अगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधिक्षक के निर्देष पर आबकारी विभाग द्वारा कच्ची एवं जहरीली षराब निर्माण एवं बिक्री पर रोकने के लिए लगातार प्रयास रत है । इसी कडी मे ग्राम झाड़गांव निवासी दर्शन उपवंशी के घर से एथिल एल्कोहल और उससे निर्मित लगभग 70 लीटर मदिरा जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया इसी तरह कोलीवाड़ा निवासी टोमेश्वर राहंगडाले के घर से 54 लीटर विदेशी मदिरा जप्त करते हुए दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया गया । हिन्दु धर्म संस्कृति में तीज त्यौंहार का विशेष महत्व होता है। कृष्णा जन्माष्टमी के बाद भादो माह की अमावस्या को जिसे पिठौरी अमावस्या भी कहा जाता है पोला पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष पोला पर्व १४ सित बर को शहर मु यालय सहित पूरे जिले भर में हर्षोल्लास के साथ पार परिक रीति-रिवाज के अनुसार मनाया जाएगा। इस पर्व को लेकर बाजार में मिट्टी व लकड़ी से बने बैलों को रंग रोगन कर आर्कषक सजाकर विक्रय के लाया गया। जबकि भारत देश कृषि प्रधान देश है। कृषि कार्य में बैलों का उपयोग किया जाता है। पोला के दिन बैलों को स्नान करवाकर दूल्हें की तरह सजाकर उनकी पूजा अर्चना कर पकवान खिलाया जाता है। पोला मैदान में ले जाकर बैलों को तिलक लगाकर आरती उतारकर दौड़ाया जाता है। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की पहली बैठक स्थानीय भटेरा चौकी स्थित शीतल पैलेस में बुधवार को आयोजित हुई। जिसमें मध्यप्रदेश संगठन का गठन किया गया इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि संगठन का गठन जो ऑनलाइन मार्केटिग के चलते खुदरा व्यापार समाप्त होते जा रहा है इसे बचाना है। देश को बढ़ाना है तो खुदरा व्यापार को बचाना होगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि छोटे-छोटे व्यापार व धंधा करने वालों को बेरोजगार होने से बचाने ऑनलाइन खरीदी न कर खुदरा व्यापार को बढ़ावा दिया जाए। लामता के उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र कार्यालय में लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित के द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहक को मुख्यमंत्री चरणपादुका योजना अंतर्गत जूते चप्पल साडी एवं पानी का बॉटल का वितरण किया गया उत्तर सामान्य परिक्षेत्र कार्यालय में लामता फड़ भोंडवा फड़ एवं मोतेगाव फड़ के 700 संग्रहको को जूते चप्पल साड़ी एवं पानी बॉटल का वितरण किया गयाजिसमे लामता फड़ के 210 संग्रहक भोंडवा के 208 एवं मोतेगाव के 213 संग्रहको को वितरण किया गया । फोटोयुक्‍त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्‍त पुनरीक्षण-२०२३ के लिये जबलपुर संभाग के कमिश्‍नर श्री अभय वर्मा को रोल प्रेक्षक नियुक्‍त किया गया है। रोल प्रेक्षक श्री वर्मा ने आज १३ सितम्‍बर को कलेक्‍ट्रेट सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की और आवश्‍यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्‍होंने विधानसभा चुनाव २०२३ के लिये जिले में की गई तैयारियों की जानकारी भी ली। जबलपुर संभाग के कमिश्‍नर एवं मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिये नियुक्‍त रोल प्रेक्षक अभय वर्मा ने बालाघाट प्रवास के दौरान कलेक्‍ट्रेट सभा कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर विस्‍तार से चर्चा की। रोल प्रेक्षक ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने एजेंट प्रत्‍येक मतदान केंद्र पर नियुक्‍त करे। अब तक केवल भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी द्वारा ही अपने बीएलए नियुक्‍त किये गए है। आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के ५० प्रतिशत अर्थात ८०० से अधिक मतदान केंद्रो पर वेवकास्टिंग एवं सीसीटीवी के माध्‍यम से मतदान पर निगरानी रखी जायेगी।