Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Sep-2023

उत्तरी अफ्रीकी देश लीबिया में विनाशकारी तूफान डेनियल के बाद आई बाढ़ ने तबाही रखा है. अब तक बाढ़ के कारण करीब 5300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि दस हजार से अधिक लोग अब भी लापता है. ऐसे में मृतकों की संख्या में अभी बढ़ोतरी हो सकती है. अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार बाढ़ का कहर लीबिया के पूर्वी इलाके में देखने को मिला है जहां डर्ना शहर पूरी तरह तबाह हो गया है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अबू-लामोशा के मुताबिक डर्ना में मरने वालों की संख्या 5300 से अधिक हो गई है. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार पहले से ही बाढ़ग्रस्त इलाकों में दो बांध के टूट जाने से पानी का सैलाब आ गयाजिसमें हजारों लोग बह गए. जिनमें से अधिकांश लोग अब भी लापता हैं. बताया जा रहा है कि डर्ना शहर का एक चौथाई हिस्सा बर्बाद हो चुका है. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेडक्रॉस और टेड क्रिसेंट सोसाइटीज के लीबिया के दूत टैमर रमदान ने बताया है कि बाढ़ के बाद से 10 हजार लोग लापता हैं.