Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Sep-2023

1. कथा के अंतिम दिन उमड़ा जनसैलाब श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सिमरिया में श्री कुबेरेश्वर धाम के प्रमुख पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा श्री 16 सोमवार शिव महापुराण व्रत कथा के पांचवें दिन कथा को विराम दिया गया। पांच दिवसीय 16 सोमवार शिवपुराण कथा ज्ञान यज्ञ में पं प्रदीप मिश्रा ने शिव तत्व व श्री महादेव के विभिन्न स्वरूपों का वर्णन करते हुए शिव पुराण स्कंद पुराण रामायण सहित अन्य वेद व ग्रन्थों में उल्लेखित शुभ फल दायिनी कथाओं का बखान किया। शिव महापुराण कथा के पांचवें विराम दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री व कथा के यजमान श्री कमलनाथ ने संपूर्ण छिंदवाड़ा जिला अन्य समीपस्थ जिलों और अन्य प्रदेशों से आए लाखों भक्त जनों की ओर से पंडित प्रदीप मिश्रा का भावुकता से आभार माना उन्होंने कहा कि महाराज जी हम सब आज उदास है लेकिन आपको वादा करना होगा कि आप फिर यहां आएंगे और कृपा बरसाएंगे कमलनाथ ने अपने उद्बोधन को दोहराते हुए कहा कि आप तो छिंदवाड़ा को गोद ले लीजिए। 2. पटवारियों से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पटवारी संघ जेल बगीचे में कलमबंद हड़ताल पर बैठा हुआ है आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जिला पटवारी संघ के पदाधिकारी से मिलने उनके धरना स्थल पहुंचे जिन्होंने जिला पटवारी संघ को आश्वासन दिया है कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो पटवारी संघ की मांगों का निराकरण जल्द से जल्द किया जाएगा 3. बजरंगदल ने फूंका उदयनिधि का पुतला आज अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फव्वारा चौक में सनातन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले उदयनिधि स्टॉलिन का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस अभद्र टिप्पणी से समस्त हिंदू धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है जिसको लेकर अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पुतला दहन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया। 4. पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भाजपा पदाधिकारी सुकलूढाना में दुर्गाप्रसाद विश्वकर्मा के घर शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी थी जिसे स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था जिससे आस पास के घरों को बचाया जा सका। हादसे के बाद भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ हरजानी अपने साथियों के साथ पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे जिन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के निर्देशन में जल्द ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाए जाने की बात कही 5. 8 घंटे में 76 मिली मीटर बारिश जिले में पिछले 8 घंटे में 76 मिली मीटर बारिश हुई है इस बारिश से किसानों के चेहरे में खुशी आ गई है बारिश के कारण शहर में कई जगह जल भराव की स्थिति देखी गई शहर की कई सड़के तेज बारिश के चलते पानी से लबालब भर गई जिसके चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा बता दे कि मौसम विभाग के द्वारा जिले में पिछले तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश का हाई अलर्ट किया गया है 6. नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला कोर्ट परिसर में किया गया जिसमें विभिन्न लंबित मामलों की निराकरण पर समझौते कराए गए. 7.अंकुर अभियान के तहत नगर निगम ने किया पौधारोपण मध्य प्रदेश शासन द्वारा अंकुर अभियान के अंतर्गत प्रदेश के सभी नगर निकायों में 9 एवं 10 सितम्बर को सघन पौधारोपण अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे आज निगम कमिश्नर राहुल सिंह के मार्ग दर्शन में प्रभारी सहायक यंत्री विवेक चौहान उपयंत्री नेहा चौहान सहित निगम की स्वच्छता टीम ने कचरा निस्तारण डिपो जामुनझिरी में सौ से अधिक पौधे लगाए गए और वार्ड वासियों से पौधारोपण कि अपील की। 8. मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने मनाया जश्न प्रदेश सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की डीएससीपी स्कीम की मांग स्वीकार कर ली गई जिसे लेकर आज मेडिकल कॉलेज में समस्त स्टाफ के द्वारा सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए आतिशबाजी करने के साथ मिठाइयां बांटी गई। 9. शमशान में बन रही थी शराब शराब बनाने और बेचने वालों के आतंक से त्रस्त ग्रामीणों की सूचना और सहयोग से आबकारी विभाग ने शराब के अड्डे पर छापा मारा। इस कार्यवाही के दौरान बड़ी मात्रा में लाहन बरामद हुई। चाँद थाना अन्तर्गत ग्राम चिखली खुर्द के शमशान में चल रहे इस शराब के अड्डे पर चौरई वृत्त के आबकारी अमले ने ग्रामीणों की सूचना पर छापा मारा। शमशान के नाले पर शराब की भट्टी मिली और झाड़ियों में छिपाकर रखा गया लाहन बरामद हुआ। इसके अलावा कोटलबर्री के तालाब के किनारे भी शराब के अवैध अड्डे से लाहन बरामद हुई। भाजीपनी के नाले के किनारे भी शराब की भट्टियाँ सुलगती मिलीं। इस कार्यवाही के दौरान कुल एक हजार किलो महुआ लाहन और तीस लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद हुई। अज्ञात आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। इस कार्यवाही के दौरान वृत्त प्रभारी अर्चना घोरमारे आरक्षक सचिन श्रीवास्तवअशोक शर्मा और भारती मरकाम उपस्थित थीं। 10. दुर्घटना में बाइक सवार की मौत कोतवाली थाना अंतगर्त चन्दनगांव निवासी सतीश पिता नारायण बींजाडे 3 सितंबर को अपने ससुराल खुनाझिर गया था। जहां भैंस से टक्कर होने के कारण सतीश घायल हो गया था। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। 11. तालाब में डूबने से नाबालिक की मौत हरई से 5 किलोमीटर दूर ग्राम भेडा में एक बड़ा हादसा सामने आया है जहां 16 वर्षीय रितेश पिता रामचन्द्र परतेती की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक रितेश तालाब में नहाने गया था। जहां पर तालाब में गहराई में जाने से उसकी मौत हो गई इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। 12. उड़नदस्ते ने आधी रात पकड़ा रेत से भरा डम्पर नरसिंहपुर मार्ग पर रिंग रोड में खनिज महकमें ने कार्रवाई की जिसमे संभागीय उडनदस्ते ने रिंग रोड में रेत से भरा डंपर जब्त किया। जांच में परिवहन से जुडे वैध दस्तावेज न होने और वाहन में ओवरलोड होने पर उसे जब्त कर धरम टेकड़ी पुलिस चौकी की अभिरक्षा में खड़ा कराया गया है। कार्यवाही दौरान संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी आरपीएस भदौरिया माइनिंग इंस्पेक्टर महेश नगपुरेउड़नदस्ता जबलपुर एवं खनिज विभाग छिंदवाड़ा का संयुक्त अमला सम्मिलित रहा।