Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Sep-2023

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने भल्ला स्टेडियम परिसर में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण की 941.39 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली पांच योजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रदेश का समग्र विकास हमारा उद्देश्य है। उन्होंने प्रदेश के विकास में सभी से सहयोगी बनने की भी अपेक्षा की। उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा का दूसरे सत्र का तीन दिवसीय मानसून सत्र कल देर रात चलकर अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने पक्ष–विपक्ष के सभी सदस्यों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। आपको बता दें कि तीन दिवसीय मॉनसून सत्र की कार्रवाई के दौरान विधान सभा को 614 प्रश्न प्राप्त हुए। देर रात तक चली सदन की कार्यवाही में विपक्ष ने तमाम मुद्दों को लेकर सदन में सरकार को घेरा वही मानसून सत्र के तीसरे दिन सरकार ने 11321 करोड़ का अनुपूरक बजट समेत 12 विधेयक सदन से पारित कराएं। उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन सदन में राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण पर चर्चा के वक्त संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल काफ़ी भावुक नज़र आए। सदन में राज्य आंदोलन के दिनों को याद करते हुए उनकी आंखे नम हो गई। पक्ष और विपक्ष के विधायकों के आंदोलनकारी आरक्षण विधेयक में संशोधन की मांग के साथ खुद को जोड़ते हुए उन्होंने प्रस्तावित विधेयक को प्रवर समिति को देने की घोषणा कर दी। जम्मू कश्मीर में पेट्रोलिंग प्रोटेक्श में गोली लगने से शहीद हुआ गढ़वाल राइफल का जवान दीपेंद्र सिंह रावत का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके गांव पसोली लाया गया जहां सेना के अफसर शहीद के भाई और ग्रामीणों ने उनको भावहीन श्रद्धांजलि दी वहीं सेना के जवानों ने पार्थिव शरीर गार्ड ऑफ ऑनर दिया इसके बाद दीपेंद्र के पार्थिव शरीर को उन्हे भाई ने मुखाग्नि दी और शहीद जवान दीपेंद्र का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया रूडकी के पिरान कलियर में 16 तारीख़ से शुरू होने वाले 755 वे उर्स की तैयारी को लेकर प्रशासन ने कलियर क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया है वही पुलिस ने भी सभी अतिक्रमण करियो को एल्टिमेट दिया है कि शाम तक सभी लोग अपना अपना अतिक्रमण हटा लें नही तो जे सी बी द्वारा उसे भी हटा दिया जाएगा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास की जीत पर बागेश्वर की जनता का आभार जताया। बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि विकास के नाम पर बागेश्वर में मतदान हुआ। बीजेपी ने 5वीं बार बागेश्वर चुनाव जीता है। भाजपा इस जीत से पूरी तरह संतुष्ट हैं। इसके साथ उन्होंने सीएम धामी का आभार जताया हैं। वहीं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि इस उप चुनाव में मत प्रतिशत भाजपा का कम नहीं हुआ है। जिन बूथों पर चुनाव हारे हैं उनकी समीक्षा की जाएगी।