Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Sep-2023

सीहोर में जिला एनएसयूआई के तत्वावधान में विशाल छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया इसके बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ ने टाउन हॉल से कॉलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकालकर कॉलेक्ट्रेट के बाहर अपनी मांगो को लेकर जंगी प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती छात्र नेता मनीष मेवाड़ा और हरिओम सिसोदिया ने बताया कि आज सैकड़ाखेड़ी जोड़ पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष चौकसे जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर का भव्य स्वागत कर कार्यक्रम स्थल तक वाहनों के काफिले से लाया गया जहा उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आयोजक छात्र नेता मनीष मेवाड़ा ने बताया कि पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ जहां दमनकारी भाजपा सरकार ने सीहोर जिले के छात्रों के साथ छल किया है वेरोजगारी लगातार पेर पसार रही है पटवारी परीक्षा सहित सभी भर्ती परीक्षा में घोटाले सामने आ रहे है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर तोमर पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल राजीव गुजराती राहुल यादव हरपाल ठाकुर गणेश तिवारी गुलाब ठाकुर ने भी संबोधित किया।