Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Sep-2023

विधानसभा उपचुनाव बागेश्वर में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी पार्वती दास कांग्रेस प्रत्याशी पार्टी के बंसत कुमार से 2810 वोटो से चुनाव जीत चुकी है इस अवसर पर थराली में भाजपा मंडल थराली के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की पटाखे फोड़े और मिठाई बांटी। जीत के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके पति स्वर्गीय चंदन रामदास के द्वारा बागेश्वर क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश में किया जा रहे चहुमुखी विकास से जनता प्रभावित है। विकास नगर के ग्राम पंचायत बदामावाला मैं ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर हुआ विवाद हुआ इसमें की एक पक्ष ग्राम प्रधान नरेंद्र तोमर और क्षेत्र पंचायत सदस्य आशा चौहान ने कहा कि ग्राम पंचायत की जमीन पर एक व्यक्ति रामपाल के द्वारा अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है जबकि उसका नंबर कहीं और का है जिसको लेकर आज लेखपाल भी मौके पर आए थे और मौका मुआयना किया अधिकारियों द्वारा विधायकों की अवमानना को लेकर आज पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने सदन में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किया। इसको लेकर मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रीतम सिंह ने कहा विधायक सदन में लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं लेकिन सरकार इस पर निरंकुश बनी हुई है। उनके द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे कि अधिकारी भी निरंकुश होते जा रहे। सनातन धर्म पर हो रहे हमलों के बीच संसद की रेलवे स्थाई समिति के सदस्यों ने हरिद्वार के विश्वप्रसिद्ध मां मनसा देवी मंदिर पहुंच कर विशेष पूजा अर्चना की। सांसद राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में पहुंची समिति का अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने मंदिर में स्वागत किया। संसद की रेलवे स्थाई समिति के सदस्य ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाईन समेत कई मामलों का अध्ययन करने उत्तराखंड पहुंचे हैं। पूर्व पत्रकार और वर्तमान में हरिद्वार जिले की खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शर्मा ने प्रदेश के पत्रकारों को लेकर सदन में बड़ी मांग उठाई। उन्होंने मांग की है कि राज्य के पत्रकारों के लिए बीमा और आवास योजना लागू की जाए। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से मैं इस बाबत सवाल लगा रहा हूं लेकिन सरकार इसमें कोई जवाब नहीं दे रही है। साथ ही बताया कि राज्य गठन के बाद से अभी तक कितने पत्रकारों को लाभान्वित किया इस पर भी सरकार चुप्पी साधे बैठी है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आज एक बार फिर सदन की कार्रवाई को सीमित करने पर सरकार पर हमला करते हुए कहा की सरकार के पास विपक्ष के सवालों का कोई जवाब नहीं है। इसलिए सरकार विपक्ष के सवालों से बचने के लिए सदन की कार्रवाई को सीमित कर रही है।