Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Sep-2023

पत्नि व बच्चों का १७ साल से नहीं पता कब्जे की जमीन धोखाधड़ी से बेचने का लगाया आरोप विद्युत कर्मचारियों ने दो सूत्रीय मांगों को पूर्ण करने लगाई गुहार यदुवंशियों ने भक्ति गीतों पर थिरकते हुए निकाली बाइक रैली परसवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम खरपडिय़ा निवासी नंदकिशोर राहंगडाले की पत्नि अपने दो बच्चों के साथ वर्ष २००६ से लापता है जिसके बारे में अब तक पता नहीं चल पाया है। पीडि़त नंदकिशोर ने अपनी पत्नि व बच्चों को अपने भाई संतकिशोर राहंगडाले व श मीकिशोर राहंगडाले के द्वारा मिलीभगत कर मनगढ़त आधारों पर जयप्रकाश कोटवार ग्राम भीमोड़ी परसवाड़ा पर बरगलाकर गायब करवाकर नंदकिशोर के हिस्से की भूमि को दूसरे व्यक्ति को वर्ष २००८-०९ में रजिस्ट्री कराने का आरोप लगाते हुये कलेक्टर को शिकायत कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई गई है। विद्युत विभाग के नियमित व पेंशनधारी कर्मचारियों ने यूनाइटेड फोरम फॉर पावर इंप्लाइज एवं इंजीनियर्स संगठन के बैनर तले शहर मु यालय के आकाशवाणी चौक स्थित संभागीय कार्यालय के समक्ष अपनी वर्षो से लंबित दो सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। वर्षों से लंबित मांगे उत्तर प्रदेश चेन्नई सहित विभिन्न राज्यों की तर्ज पर पेंशन की गारंटी देने ट्रेजरी के माध्यम से पेंशन का भुगतान करने व शीघ्र पुरानी पेंशन लागू किये जाने को लेकर प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया जा रहा है। लेकिन सरकार द्वारा मांग पूरी नहीं की जा रही है। जिससे विद्युत मंडल के समस्त अधिकारी कर्मचारियों सहित पेंशनर्स में प्रदेश सरकार के प्रति काफी नाराजगी हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए सरकार से मांग की है कि पांच दिन में मांगें पूरी नहीं की गई तो १० सित बर को प्रदेश के समस्त विद्युत कर्मचारी/अधिकारी भोपाल में एकजुट होकर रैली निकालकर मु यमंत्री निवास पर पहुंचकर घेराव करेंगे। बालाघाट अपने ईष्ट आराध्य भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जिला यादव समाज धूमधाम और उत्साह के साथ मना रहा है। उत्सह की शुरूआत 06 सितंबर को बाइक रैली के साथ की गई। शहर के सरेखा आखर मैदान कृष्ण मंदिर में बड़ी संख्या में यदुवंशी एकत्रित हुए। यहां यादव समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष अमृत लाल यादव गुलाब यादव कुसुम यादव मतेश व विक्की यादव ने पूजा अर्चना कर बाइक रैली को रवाना किया। नगर अध्यक्ष विक्की यादव के नेतृत्व में बाइक रैली श्रीकृष्ण के भक्ति गीतों में थिरकती हुई सरेखा बायपास चौक से हनुमान चौक सराफा बाजार राजघाट चौक होते हुए काली पुतली से भटेरा रोड पहुंची बस स्टैंड खिलिया मुठियां मंदिर में विशेष गौ पूजा और अपने कुल के आराध्य देव की पूजा अर्चना करने के बाद रैली सरेखा यादव समाज के भवन में पहुंचकर संपन्न की गई। 6 सितंबर को भगवान श्रीकृष्ण को जन्मोत्सवए कृषि जन्माष्टमी पर्व मुख्यालय सहित पूरे जिले में भक्तिभाव और श्रद्वा के साथ मनाया जा रहा है। कृष्णा जन्माष्टमी पर्व को लेकर बाजारों में दिन भर लोगों की चहल-पहल लगी रही। बाजारों में पूजन सामग्री व भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा व पोस्टर एवं मोर पंख लाई चना व फलों की दुकानें जगह-जगह सजी रही। शहर सहित ग्रामीण अंचलों में स्थित मूर्तिकारों द्वारा भी भगवान श्रीकृष्ण राधा रूकमणी की एक से बढक़र एक अलग-अलग डिजाइन की मनमोहक प्रतिमा बनाकर विक्रय करने तैयार की गई है। बाजारों व प्रमुख चौक चौराहों में श्री कृष्ण की प्रतिमा विक्रय के लिये रखी गई थी। सुबह से ही मूर्तिकारों के घर भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा खरीदी करने लोगों की आवा-जाही प्रारंभ हो गई जो देर शाम तक चलते रही। मध्यप्रदेश शासन के नर्मदा घाटी विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने 06 सितम्बर को बालाघाट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुम्हारी में १५ लाख रुपये की लागत के दो कार्यो के लिये भूमि पूजन किया मंत्री बिसेन ने ग्राम कुम्हारी में 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले व्?यायाम शाला एवं 05 लाख रुपये की लागत से बनने वाले प्रवेश द्वार के निर्माण के लिये भूमि पूजन किया। इन दोनो कार्यो के लिये मंत्री श्री बिसेन ने अपनी विधायक निधि से राशि स्वीकृत की है। मंत्री श्री बिसेन ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र विकास हमारा एजेण्डा है और इसी लक्ष्य को लेकर हमारी सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्राम कुम्हारी में ग्रामीणों द्वारा जो कुछ भी समस्याएं बतायी गई है उनका निराकरण किया जायेगा।