Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Sep-2023

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत में होने वाली G20 समिट में नहीं आएंगे। उनकी जगह चीन के प्रीमियर यानी प्रधानमंत्री ली कियांग आ रहे हैं। इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने निराशा जताई है। ये समिट 9 से 10 सितंबर को नई दिल्ली में होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- चंद्रयान की लॉन्चिंग और लैंडिंग तो सफलतापूर्वक हो गई लेकिन राहुलयान की 20 साल से न तो लॉन्चिंग हो पाई है न ही लैंडिंग हो पाई है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोमवार 4 सितंबर को एडिटर्स गिल्ड के मेंबर्स के खिलाफ FIR दर्ज कराई। गिल्ड पर राज्य में हिंसा को बढ़ावा देने की कोशिश का आरोप है। इसने एक रिपोर्ट में सरकार की लीडरशिप को पक्षपाती बताया था।के लोगों से मिलिए फिर जो जानकारी मिले उसे पब्लिश करें। चुनिंदा लोगों से ही मिलकर कोई नतीजा देना गलत है हफ्ते के पहले कारोबारी दिन को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 240 अंक की तेजी के साथ 65628 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 93 अंक की तेजी देखने को मिली यह 19528 के स्तर पर बंद हुआ। एशिया कप 2023 में सुपर-4 स्टेज के मैच कोलंबो से किसी और शहर में शिफ्ट हो सकते हैं। कोलंबो में इस वक्त बाढ़ जैसे हालात हैं जिसे देखते हुए श्रीलंका के कैंडी या दाम्बुला शहर में मैच कराए जा सकते हैं। कोलंबो में फाइनल और सुपर-4 स्टेज के 5 मैच होने हैं।