Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Sep-2023

पिता व्दारा शराब न पीने की नसीहत बेटे को इतनी नागवार गुजरी की उसने हनुमानताल में कूदकर अपनी जान दे दी। बताते है कि युवक इतनी अधिक मात्रा में शराब पिया हुआ था कि उससे चला भी नहीं जा रहा था बेटे के रोज रोज शराब पीने की आदत को लेकर पिता ने बेटे को खरी खोटी सुना दी जिस पर नाराज होकर बेटा सीधे तालाब के किनारे पहुंचकर पानी में झलांग लगा दी। पानी में डूबते यूवक को कुछ लोगों ने बचाने के लिये आवाज भी लगाई लेकिन जब तक उसको बाहर निकाला जाता उसकी सांसें थम चुकी थी। जबलपुर पुलिस के द्वारा लगातार ऑपरेशन शिकंजा अभियान चलाया जा रहा जिसके तहत अपराधियो की धरपकड़ की जा रही है इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने वाहन चोरी और दो मंदिरों में हुई चोरी का खुलासा करते हुए बताया की 4 शातिर चोरो की गैंग शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो में सक्रिय थी जो मोटरसाइकिल और मंदिरों की दान पेटियों को निशाना बनाते थे जिसको लेकर संजीवनी नगर थाना क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों में मोटरसाइकिल चोरी और मंदिर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थीवही लगातार टीम गठित करते हुए 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता जबलपुर के स्नेह नगर के निवासियों ने आगामी विधानसभा चुनाव आपका बहिष्कार किया है जहां स्थानीय नागरिकों ने अपने घर के बाहर पोस्टर लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया है स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जेडीए के द्वारा उनको प्लांट तो आवंटित कर दिए गए पर प्लॉट पर सीलिंग लगा दी गई जिसके बाद से वह अपनी समस्याओं को लेकर लगातार जेडीए से बात कर रहे हैं उसके बाद भी जबलपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा किसी भी प्रकार से स्थानीय नागरिकों को राहत नहीं दी जा रही जिसके कारण उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया है खमरिया पुलिस ने देसी पिस्टल के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की रात में खड़े एक छात्र अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी हनुमान ताल थाना क्षेत्र का निवासी है। जिस पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूरे मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शेडें ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन शातिर अपराधियों पर कड़ी नजर रख रहा है इसके साथ ही समाज में भय फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।