Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Sep-2023

ग्र्रेड पे सहित अन्य मांगों को लेकर पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी आगामी चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद-एसपी आयुष मंत्री ने ७७ लाख रुपये के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन मध्यप्रदेश पटवारी संघ बालाघाट द्वारा अपनी लंबित मांग ग्रेड पे में उन्नयन व पदोन्नति समयमान वेतन दिये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर भी तहसील कार्यालय के समक्ष २८ अगस्त से धरना देकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है जो शुक्रवार को भी जारी रहा। पटवारियों के हड़ताल पर रहने से गिरदावरी सहित प्रमाणपत्र व खसरा नक्शा सहित राजस्व से संबंधित कार्य प्रारंभ हो रहा है। इस संबंध में पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष अरूण बिरनवार ने बताया कि हम काफी लंबे समय पर लगातार शासन-प्रशासन से मांग कर रहे है लेकिन सरकार द्वारा आश्वासन ही दिया जाता है मांगें पूरी नहीं की जा रही है। जिससे प्रदेश भर के पटवारियों को अपने हक व अधिकार के लिये हड़ताल करना पड़ रहा है। आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हैं। बालाघाट नक्सली जिला होने से चुनाव शांतिपूर्ण कराना चुनौतीपूर्ण होता हैं इसी के चलते पूर्व से पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी हैं। बालाघाट महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ राज्यों की सीमा से जुड़ा हैं। इन सभी परिस्थिति को देखते हुये यहां पर निर्वाचन की आवश्यक तैयारी शुरू कर दी गई हैं। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में दी। एसपी समीर सौरभ ने जिले के बहुचर्चित डबलमनी मामले में कहा कि डबल मनी के तार महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य से भी जुड़े होने के चलते अब इसकी जांच सीबीआई से कराये जाने की सिफारिश राज्य सरकार ने की है चूंकि बड्स एक्ट के तहत प्रोविजन में तीन राज्यों का मामला होने से मामले की जांच सीबीआई से कराये जाने के नियमों के तहत बालाघाट पुलिस ने सरकार को मामले में सीबीआई जांच किये जाने का प्रतिवेदन दिया था। जिसे राज्य सरकार ने गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच सीबीआई से कराये जाने की अनुशंसा की है। मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने १ सितम्बर को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अमवाही एवं कुमनगांव में 77 लाख रुपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। मंत्री श्री कावरे ने ग्राम अमवाही में ५५ लाख ९७ हजार रुपये की लागत से बनने वाली नल.जल योजनाए ग्राम कुरवाही में माता मंदिर के पास विधायक निधि २ लाख रुपये की राशि से बनने वाले सभा मंचए ग्राम बासी में २ लाख रुपये की राशि से बनने वाले चबुतरा निर्माणए ग्राम कुमनगांव में १५ लाख रुपये की लागत से बनने वाली उचित मूल्य दुकान एवं शिव मंदिर के पास विधायक निधि की २ लाख रुपये की राशि से बनने वाले सभा मंच निर्माण के लिये भूमिपूजन किया। आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जिले में सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी कड़ी में आज 01 सितम्बर को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा ॅगिरीश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने शासकीय पालिटेक्निक महाविद्यालय बालाघाट का भ्रमण कर वहां पर मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरणए मतदान के पश्चात ईव्हीएम को रखने के लिये बनाये जा रहे स्ट्रांग रूम एवं मतगणना के लिये चिन्हित कक्षों का निरीक्षण किया। पालिटेक्निक कालेज के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डा ॅमिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ द्वारा मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण के लिये बनाई जाने वाली व्यवस्था पर चर्चा की गई। माह का प्रथम दिन होने पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रगीत वंदे मातरम का गायन किया गया। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रात १०.३० बजे अपर कलेक्टर श्री ओमप्रकाश सनोडियाए संयुक्त कलेक्टर के सी ठाकुर जिला आबकारी अधिकारी सुरेन्द्र कुमार उरांव एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाया गया।