Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Sep-2023

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चंपावत जिले के देवीधुरा स्थित मां वाराही धाम में लगने वाले प्रसिद्ध बगवाल मेले में प्रतिभाग किया और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मेला स्थल में लगाए गए विभिन्न विभागों के सरकारी स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि प्रत्येक जनमानस तक सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं का लाभ पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक हुई। इस कैबिनेट बैठक में 20 से अधिक प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है। अब ये प्रस्ताव सदन के पटल पर विधेयक के रूप में रखा जाएगा। सभी आंदोलनकारी के आश्रितों को 2004 से इसका लाभ मिलेगा। इस क्षैतिज आरक्षण से सरकारी नौकरी में 10 फीसदी का लाभ मिलेगा। आगामी 5 से 8 सितंबर तक आयोजित होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र में 11000 करोड़ के सप्लीमेंट्री बजट को भी कैबिनेट ने अपनी संस्तुति दी है।इसके अलावा संविदा और आउटसोर्स कर्मियों को भी चाइल्ड केयर लीव की सुविधा देने पर कैबिनेट ने अपनी सहमति दे दी है आगामी 5 सितंबर से शुरू हो रहे हैं मानसून सत्र को लेकर आज विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी ने आज शीर्ष अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। सत्र को सुचारू रूप से चलने और सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए विधानसभा अध्यक्ष हेतु ऋतु खंडूरी ने यह बैठक की थी। साथ ही उन्होंने सत्र के दौरान ट्रैफिक जाम ना हो और आम लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसको लेकर भी पुलिस महानिदेशक को अहम निर्देश दिए। शहरी विकास निदेशालय द्वारा नगर पालिका के दस्तावेजों को खंगालने के बाद अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है जिसमें नगर पालिका में अनियमित की बात की गई है जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर सभी आरोपों का खंडन करते हुए नगर पालिका परिषद मसूरी में हो रहे विकास कार्यों को लेकर अपने विरोधियों पर निशाना साधा है और हर जांच के लिए तैयार रहने की बात की है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को राज्य स्थापना के लिए 1 सितंबर 1994 को शहीद हुए आंदोलनकारियों के शहादत दिवस के अवसर पर खटीमा में मुख्य चैराहे के पास स्थित शहीद स्थल में शहीदों की मूर्तियों का अनावरण किया। उन्होंने शहीदों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीदों के परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों तथा राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप राज्य का चहुमुखी विकास हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इन महान लोगों ने स्वयं का बलिदान इसीलिए दिया कि उन्हें लगता था कि उत्तराखंड अलग राज्य बनकर ही सच्चे अर्थो में उनके सपनों को पूरा कर सकता है।