मंत्री गोपाल भार्गव को सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर रोक लिया मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मंत्री गोपाल भार्गव का एक वीडियो वायरल हो रहा है ग्वालियर में आयोजित में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आए PWD मंत्री गोपाल भार्गव को सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर रोक लिया. इससे वे भड़क गए और सुरक्षाकर्मियों से कहने लगे कि ये क्या तमाशा है. पहचान नहीं पाए. क्या सिखा-पढ़ा दिया है आपने. इन नालायकों को लगा दिया. पहले तलाशी लेंगे. क्या है ये? कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने भी इस वीडियो को लेकर BJP पर तंज कसा है. शाह ने दिलाया 150 से ज्यादा सीटें जीतने का संकल्प ग्वालियर में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी नेता पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में 150 से ज्यादा सीटें जीतने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि इस बार यदि कांग्रेस को आपने रोक लिया तो मैं गारंटी देता हूं कि वह अगले 30 साल तक नहीं आ पाएगी इसलिए पूरा दम लगा दो। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ की अनूठी पहल मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ ने अनूठी पहल की है। जस्टिस मलिमठ समेत हाई कोर्ट के सभी जज अपने वेतन से 5-5 हजार रुपए दान देंगे। यह पैसा जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई कमजोर वर्ग के लोगों के इलाज और अन्य तरह की जरूरतों में खर्च किया जाएगा। जज इसी माह के वेतन में से यह पैसा देंगे। सालाना 19 लाख 80 हजार रुपए तक जमा हो सकेंगे। भोपाल और उज्जैन संभाग में तेज बारिश के आसार मध्यप्रदेश में तीन सिस्टम एक्टिव हैं। सोमवार को भोपाल और उज्जैन संभाग के जिलों में तेज बारिश हो सकती है। इंदौर में बूंदाबांदी का अनुमान है। रतलाम छिंदवाड़ा समेत 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। नर्मदापुरम के तवा बांध के तीन गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। इधर खंडवा के इंदिरा सागर बांध लबालब हो गया है। सावन के सातवें सोमवार और नागपंचमी का संयोग सावन महीने का सातवां सोमवार है। नागपंचमी और सोमवार का संयोग बना है। उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए रात 12 बजे से श्रद्धालु लाइन में लगना शुरू हो गए थे। रात 2.30 बजे भस्म आरती के लिए मंदिर के पट खोले गए। भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक पूजन कर भस्म रमाई गई।