Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Aug-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में हल्द्वानी निवासी सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी तेजस तिवारी ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने तेजस को भविष्य में शतरंज़ के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करने एवं उज्ज्वल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज उत्तराखण्ड विभिन्न खेलों में देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है जो हम सभी के लिए गर्व का विषय है। उत्तराखंड में मानसून सीजन के दौरान प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आई आपदा से काफी नुकसान हुआ है। आपदा राहत और बचाव कार्यों को लेकर सरकार द्वारा गंभीरता न दिखाए जाने का कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है आपदा के बाद सरकार द्वारा किए गए राहत कार्यों को लेकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि भारी बारिश से हरिद्वार और उधमसिंहनगर में काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि विगत 19 जुलाई 2023 को हरिद्वार क्षेत्र का दौरा किया था। बागेश्वर उपचुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस के साथ ही सपा के प्रत्याशी ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।सपा ने बागेश्वर उपचुनाव को लेकर भगवती प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा है। प्रदेश महासचिव अतुल शर्मा ने बताया कि सपा क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम बागेश्वर सीट को ओबीसी घोषित करवाना चाहते हैं। जिस तरह उत्तराखंड में उत्तरकाशी प्रताप नगर सीटें ओबीसी घोषित की गई है उसी तरीके से बागेश्वर की सीट को भी ओबीसी की श्रेणी में लाया जाए। क्षेत्रीय राजनीति के चक्कर मे देर रात भारतीय जनता पार्टी के दो पक्ष आपस में भिड़ गये। भाजपा के बूथ अध्यक्ष के बेटे ने महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष के साथ मारपीट की।जानकारी के मुताबिक टीचर्स कॉलोनी में स्थित मंदिर के कार्यक्रम में महिलाओं का विवाद हुआ था। महिलाओं के बीच हुए विवाद में बूथ अध्यक्ष के बेटे करण धीमान की एंट्री से हंगामा हुआ। वार्ड 34 से भाजपा बूथ अध्यक्ष संजय धीमान के बेटे करण धीमान पर मारपीट का आरोप लगा।भाजपा कार्यकताओं के बीच हुआ आपसी विवाद बिंदाल चौकी पहुंचा। महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सुमन सिंह हमले में घायल हुई हैं उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस चौकी में विवाद के दौरान स्थानीय पार्षद पर भी अभद्र व्यहार का आरोप आरोप लगा है। मानसून सीजन में आपदा से निपटने के लिए उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग लगातार मुस्तैदी दिखा रहा है और विभाग के सभी अधिकारी हर स्थिति का समय-समय पर मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं। एसडीआरएफ एनडीआरएफ पीडब्ल्यूडी जिला प्रशासन मौसम विभाग और अन्य विभाग सभी आपस में समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं। प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने बताया कि उत्तराखंड में इस मानसून सीजन में अब तक 64 लोग हताहत हुए हैं और 19 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तराखंड में आफत की भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए रविवार से प्रदेशभर में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि रविवार को प्रदेश के तीन जिलों देहरादून नैनीताल बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है। इसके बाद 21222324 और 25 अगस्त को प्रदेशभर के अधिकांश जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। जबकि 26 अगस्त से भारी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है।